छत्तीसगढ़ रोजगार मेला ,, 46616 पदों में होगी बम्पर भर्ती , देखें डिटेल विवरण CG recruitment in 46 thousand 616 posts, last date for online application is 10 December
a2zkhabri.com रायपुर - जिला रोजगार एवं स्व रोजगार मार्गदर्शन केंद्र रायपुर द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य के शिक्षित बेरोजगार युवक एवं युवतियों के लिए कौशल विकास प्राधिकरण के तत्वाधान में मेगा रोजगार मेला का आयोजन किया जाएगा। उक्त प्लेसमेंट कैम्प में भाग लेने के इच्छुक अभ्यर्थी 02 दिसम्बर से 10 दिसम्बर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकता है। रोजगार मेला तिथि की जानकारी अलग से बाद में दी जाएगी।
ब्रेकिंग - 13404 पदों में शिक्षक भर्ती विज्ञापन जारी।
जिला रोजगार विभाग के उप संचालक ने बताया कि प्रस्तावित रोजगार मेला के माध्यम से प्राइवेट क्षेत्र के 09 सेक्टरों (अपरेल , बैंकिंग एंड फाइनेंस , आईटी , हेल्थ , टूरिस्म एवं हॉस्पिटिलिटी , लॉजिस्टिक , मैन्युफेक्चरिंग , रिटेल , सेक्युरिटी ) के 46 हजार और 616 पदों पर 8 वीं , 10 वीं , 12 वीं पास , स्नातक , स्नातकोत्तर , डिप्लोमा आदि उत्तीर्ण अभ्यर्थी अवश्य आवेदन कर नौकरी पाएं। अधिक जानकारी के लिए 94069 - 22469 अथवा रोजगार कार्यालय रायपुर से संपर्क करें।
इस तरह करें आवेदन - सभी जिलों में आयोजित होने वाले रोजगार मेले में इच्छुक युवा 6 दिसंबर तक गूगल लिंक shorturl.at/cqZ28 से ऑनलाइन आवेदन जमा कर सकते हैं। इसके अलावा क्यूआर कोड से भी आवेदक शैक्षणिक एवं तकनीकी शिक्षा संबंधी डिटेल भेज सकते हैं। इस संबंध में किसी भी तरह की जानकारी के लिए मोबाइल नंबर 94069-22469 या रोजगार कार्यालय में संपर्क किया जा सकता है।
-केदार पटेल, सहायक संचालक कौशल विकास
शिक्षा विभाग में नौकरी का सुनहरा अवसर , 13404 पदों में शैक्षणिक एवं गैरशैक्षणिक पदों में भर्ती विज्ञापन जारी Teacher recruitment in 13404 posts, Kendriya Vidyalaya KVS TGT PGT Recruitment, see notification
a2zkhabri.com न्यूज़ - शिक्षा विभाग में कैरियर बनाने के इच्छुक बेरोजगार युवक एवं युवतियों के पास केंद्रीय विद्यालय में सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा अवसर है। क्योंकि अभी हाल ही केवी संगठन (केंद्रीय विद्यालय समिति ) के द्वारा 13404 पदों में अध्यापकों की भर्ती हेतु नोटिफिकेशन जारी की गई है। 5 दिसम्बर से इन सभी पदों पर ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। आवेदन की अंतिम तिथि 26 दिसंबर निर्धारित की गई है। प्रायमरी शिक्षक टीजीटी , पीजीटी और प्रायमरी शिक्षक संगीत पद पर 11 हजार 627 पद सहित कुल 13404 पदों में भर्ती होगी।
विस्तृत नोटिफिकेशन 👇-
निम्न पदों में होगी भर्ती -
प्रिंसिपल
वाइस प्रिंसिपल
असिस्टेंट कमिश्नर
पोस्ट ग्रेजुएट टीचर ( पीजीटी )
ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर ( टीजीटी )
लाइब्रेरियन
प्रायमरी टीचर
फाइनेंस ऑफिसर
असिस्टेंट इंजिनियर (सिविल )
असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर
हिंदी ट्रांसलेटर
सीनियर सेक्रेट्रियल असिस्टेंट
जूनियर सेक्रेट्रियल असिस्टेंट
स्ट्रेनोग्राफर ग्रेड - 2
कुलपद - 13404
ऑनलाइन आवेदन की प्रारंभिक तिथि - 05 दिसम्बर 2022 से
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि - 26 दिसम्बर 2022 तक
विस्तृत नोटिफिकेशन pdf नीचे डाउनलोड करें 👇-
0 Comments