छ.ग. DA ब्रेकिंग - कर्मचारी को 06 फ़ीसदी डीए की सौगात ,, दिवाली से पहले जारी हो जाएगी आदेश Chhattisgarh DA breaking - 06 percent DA before Diwali, will be stamped in cabinet meeting, Finance department has prepared a proposal

प्रदेश के कर्मचारियों को बड़ी तोहफा ,, दिवाली से पहले 06 फ़ीसदी मिलेगी महंगाई भत्ता ,, मुख्यमंत्री के निर्देश पर वित्त विभाग ने तैयार किया प्रस्ताव , केबिनेट बैठक में लगेगी मुहर A big gift to the employees of the state, before Diwali, 06 percent dearness allowance,, on the instructions of the Chief Minister, the Finance Department prepared a proposal, the cabinet meeting will be attended.

a2zkhabri.com रायपुर - राज्य के कर्मचारियों को दिवाली से पहले बड़ी सौगात मिलेगी। मिली जानकारी के अनुसार इस बार के केबिनेट बैठक में महंगाई भत्ता बढ़ोतरी पर मुहर लग जाएगी। मुख्यमंत्री के सहमति के बाद वित्त विभाग ने प्रस्ताव तैयार भी कर लिया है। वही औपचारिक ऐलान केबिनेट बैठक में हो जाएगी। मुख्यमंत्री माननीय भूपेश बघेल ने दिवाली से पहले महंगाई भत्ता देने के संकेत पहले ही दे दिए थे। अभी फिलहाल केंद्र सरकार के द्वारा केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ता में जुलाई 2022 से 04 फ़ीसदी की वृद्धि की गई है। 

ब्रेकिंग -पदोन्नति में आरक्षण लागु ,, छत्तीसगढ़ में भी 11 , 12 अक्टूबर को अंतिम सुनवाई। 

28 से बढ़कर 34 फ़ीसदी हो  महंगाई भत्ता - राज्य सरकार द्वारा 06 प्रतिशत महंगाई भत्ता स्वीकृति के बाद राज्य के कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 28 फ़ीसदी से बढ़कर 34 फ़ीसदी हो जाएगी। वहीँ केंद्रीय कर्मचारियों को वर्तमान में 38 फ़ीसदी महंगाई भत्ता दिया जा रहा है। केंद्र सरकार के द्वारा डीए बढ़ोतरी के बाद छत्तीसगढ़ के पडोसी राज्य मध्यप्रदेश तथा राजस्थान में भी 04 - 04 फ़ीसदी महंगाई भत्ता बढ़ा दी गई है। वहीँ अब राज्य के कर्मचारियों के मांग को देखते हुए राज्य सरकार 17 अक्टूबर के केबिनेट बैठक में राज्य के कर्मचारियों के भी महंगाई भत्ता  में वृद्धि करेगी।  

प्राथमिक प्रधान पाठक के पदों में पदोन्नति हेतु रिक्त पदों की सूचि जारी। 

महंगाई भत्ता हेतु राज्य में हुआ था बड़ा आंदोलन - प्रदेश में जुलाई एवं अगस्त में लंबित महंगाई भत्ता हेतु बड़ा आंदोलन हुआ था। उक्त आंदोलन में राज्य भर के 4 लाख कर्मचारी एवं अधिकारी सम्मिलित हुए थे। इस आंदोलन में पहली बार चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी से लेकर शिक्षक , शिक्षा अधिकारी, तहसीलदार , मंत्रालयीन कर्मचारी अधिकारी एवं न्यायिक अधिकारी एक साथ आंदोलन में शामिल हुए थे। इस आंदोलन से  शासकीय कार्यालयों , स्कूल , कालेजों एवं दफ्तरों में 95 फ़ीसदी तालाबंदी हो गई थी.हालाँकि इतने बड़े आंदोलन के बाद मांग पूरी नहीं हुई थी. मंत्री रविंद्र चौबे से चर्चा एवं कुछ मांगों पर सहमति के बाद आंदोलन समाप्त हो गया था। 

ब्रेकिंग - निष्ठां ऑनलाइन प्रशिक्षण पूर्ण करना अनिवार्य ,, आदेश जारी। 

कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन सौंपा स्मरण पत्र - पिछले बार के हुए आंदोलन को समाप्त करवाने में माननीय मंत्री श्री रविंद्र चौबे जी का बड़ा योगदान था। सरकार के तरफ से उन्होंने पहल करते हुए आंदोलन को समाप्त करवाने में बड़ी भूमिका निभाई थी। कर्मचारियों के कुछ मांगों पर सहमति के बाद आंदोलन समाप्त की गई थी। अब उक्त मांगों के सम्बन्ध में जल्द आदेश जारी करवाने के लिए स्मरण पत्र माननीय मंत्री महोदय को सौंपा गया है। 


Post a Comment

0 Comments