12489 पदों में होगी भर्ती , देखें सहायक शिक्षक , शिक्षक और व्याख्याता के कितने पद हुए स्वीकृत Recruitment will be done in 12489 posts, see how many posts of assistant teacher, teacher and lecturer have been approved
a2zkhabri.com रायपुर - नौकरी की तलाश कर रहे योग्यताधारी बेरोजगार अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खबर है। बस्तर एवं सरगुजा संभाग के अंतर्गत 12489 पदों में सहायक शिक्षक , शिक्षक और व्याख्याता के पदों में भर्ती की जाएगी। आज के केबिनेट बैठक में सहायक शिक्षक के 6285 , शिक्षक के 5772 एवं व्याख्याता के 432 पदों में भर्ती करने का प्रस्ताव पास कर दिया गया है। वही शिक्षक भर्ती प्रक्रिया में अतिथि शिक्षकों को एक वर्ष के अनुभव में दो अंकों की बोनस और अधिकतम 10 अंकों तक दिए जाएंगे।
ब्रेकिंग - छात्रावास अधीक्षक के 390 पदों में होगी बम्पर भर्ती।
14580 पदों में पिछले बार हुई थी भर्ती - ज्ञात हो कि प्रदेश में शिक्षा कर्मी भर्ती युग को समाप्त कर करीब 25 साल के बाद शिक्षक के नियमित पदों में भर्ती प्रक्रिया की शुरुआत की गई थी। पिछले बार 2019 में सहायक शिक्षक , शिक्षक , व्याख्याता एवं अन्य पदों सहित कुल 14580 पदों में भर्ती विज्ञापन जारी की गई थी। इस तरह से शिक्षा विभाग के अंतर्गत बड़े अंतराल के बाद नियमित पदों में पुनः दोबारा भर्ती हुई। वही इस बार माननीय मुख्यमंत्री के अध्यक्षता में आयोजित आज के केबिनेट बैठक में 12489 पदों में शिक्षक भर्ती की स्वीकृत प्रदान कर दी गई है।
छत्तीसगढ़ बेरोजगारी भत्ता ऑनलाइन आवेदन ऐसे करें ,,, जाने कब से मिलेगा बेरोजगारी भत्ता।
छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल / व्यापम द्वारा होगी भर्ती परीक्षा - 2019 में हुई शिक्षक भर्ती परीक्षा की भांति इस वर्ष भी छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल ही उक्त पदों में भर्ती परीक्षा आयोजित करेगी। विज्ञापन जारी होने के बाद निर्देशानुसार पात्र अभ्यर्थी व्यापम के विभागीय वेबसाइट पर vyapam.cgstate.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर पाएंगे। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के द्वारा इस वर्ष लिए गए महत्वपूर्ण फैसले के बाद व्यापम के अंतर्गत होने वाली भर्ती परीक्षा के लिए किसी भी प्रकार के कोई भी शुल्क भुगतान की आवश्यकता नहीं होगी। शिक्षा विभाग में जाने के इच्छुक एवं योग्यताधारी अभ्यर्थी अभी से भर्ती परीक्षा की तैयारी शुरू कर देवें।
केंद्रीय पुलिस बल में 84 हजार पदों में होगी बम्पर भर्ती ,, देखें विस्तृत जानकारी।
शिक्षक पात्रता परीक्षा 2022 सिलेबस यहाँ देखें - शिक्षक पात्रता परीक्षा प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक दो स्तर में आयोजित होती है। यहाँ प्राथमिक एवं मिडिल स्कूल शिक्षक पात्रता हेतु अलग - अलग सिलेबस दी गई है , जिसे डाउनलोड कर अध्ययन करें।
प्राथमिक शाला सिलेबस -
बालविकास और शिक्षा शास्त्र - 30 अंक
हिंदी - 30 अंक
अंग्रेजी - 30 अंक
गणित - 30 अंक
पर्यावरण - 30 अंक
विस्तृत सिलेबस pdf नीचे डाउनलोड करें।
उच्च प्राथमिक शाला सिलेबस -
बाल विकास एवं शिक्षा शास्त्र - 30 अंक
हिंदी - 30 अंक
अंग्रेजी - 30 अंक
गणित और विज्ञान - 60 अंक अथवा
सामाजिक विज्ञान - 60 अंक
0 Comments