सहायक शिक्षकों का अनिश्चितकालीन हड़ताल को समर्थन ,, अधिकारी कर्मचारी फेडरेशन और शिक्षक एलबी संवर्ग संघ में हड़ताल पर बनी सहमति Support for indefinite strike of assistant teachers, agreed on strike in Officer Employees Federation and Teacher LB Cadre Union

1,09,000 सहायक शिक्षकों का अनिश्चितकालीन हड़ताल को समर्थन ,, अधिकारी कर्मचारी फेडरेशन और शिक्षक एलबी संवर्ग संघ में हड़ताल पर बनी सहमति ,, 22 अगस्त से सभी सहायक शिक्षक एलबी होंगे आंदोलन में शामिल Support for indefinite strike of assistant teachers, agreed on strike in Officer Employees Federation and Teacher LB Cadre Union

a2zkhabri.com रायपुर - सहायक शिक्षकों के वेतन विसंगति मुद्दे को मांग पत्र में शामिल किए जाने की सहमति उपरांत सहायक शिक्षक / शिक्षक एलबी संवर्ग संघ ने हड़ताल में शामिल होने की सहमति प्रदान कर दी है। अब 22 अगस्त से राज्य के सभी सहायक शिक्षक एलबी भी आंदोलन में सम्मिलित होंगे।

बिग ब्रेकिंग - DA  ,  HRA हेतु सबसे बड़ा आंदोलन , देखें आंदोलन में भाग ले रहे संगठनों की सूचि। 

छत्तीसगढ़ अधिकारी कर्मचारी फेडरेशन" के प्रांतीय संयोजक कमल वर्मा एवं "शिक्षक एलबी संवर्ग छत्तीसगढ़ संघ" के प्रदेशाध्यक्ष जाकेश साहू के बीच तीन दौर के वार्तालाप एवं चर्चा-परिचर्चा उपरांत इस बात पर सहमति बनी है कि राज्य के स्कुलो में कार्यरत 1,09,000 सहायक शिक्षक एलबी संवर्ग के वेतन विसंगति दूर करते हुए 5200 + 2400 की जगह 9300 + 4200 वेतनमान करने की मांग को कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के मांग पत्र में प्रमुखता से रखा जाएगा।

छत्तीसगढ़ शिक्षक पात्रता परीक्षा 2022 सिलेबस सहित सम्पूर्ण जानकारी। 

राज्य के फायरब्रांड कर्मचारी नेता एवं "सहायक शिक्षक/शिक्षक एलबी संवर्ग छत्तीसगढ़" के प्रदेशाध्यक्ष जाकेश साहू ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया कि छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के प्रांतीय संयोजक कमल वर्मा ने उन्हें फोन कर वेतन विसंगति के मुद्दे को फेडरेशन के मांग पत्र में प्रमुखता से रखे जाने की बात कहीं साथ ही यह भी जानकारी दी कि पिंगुवा कमेटी के रिपोर्ट में सहायक शिक्षकों के वेतन विसंगति का मुद्दा सम्मिलित है तथा मंत्रालय में होने वाले शासन के प्रत्येक बैठक में यह मुद्दा उठाया भी गया है।

ब्रेकिंग - छत्तीसगढ़ बेरोजगारी भत्ता हेतु ऑनलाइन आवेदन जारी। 

कमल वर्मा ने सहायक शिक्षको के नेता जाकेश साहू को आस्वस्थ किया है कि भविष्य में राजधानी में एक बड़ी बैठक आयोजित कर सहायक शिक्षकों के वेतन विसंगति सहित समस्त 86 कर्मचारी अधिकारी संगठनों के सभी प्रमुख मांगो का एक साथ मांग पत्र बनाकर अलग से प्रदेश व्यापी आंदोलन का आगाज किया जाएगा। 

बिग ब्रेकिंग - हड़ताल अवधि का वेतन अगस्त माह के सैलरी से काटने के निर्देश ,, 

फिलहाल सिर्फ डीए और एचआरए के मुद्दे पर 22 अगस्त से अनिश्चितकालीन आंदोलन किया जाएगा चूंकि पहले फेडरेशन के बैठक में समस्त संगठनों के सभी मांगो को मांग पत्र में सम्मिलित किया गया था लेकिन फेडरेशन के संयुक्त बैठक में समस्त प्रांताध्यक्ष साथियों ने यह तय किया है कि फिलहाल सिर्फ लम्बित डीए और एचआरए को लेकर 22 अगस्त से अनिश्चितकालीन आंदोलन होगा।

शिक्षा विभाग - मासिक आकलन के प्रश्न पत्र जारी ,, देखें कक्षावार एवं विषयवार। 

दोनो कर्मचारी नेताओ की मोबाइल पर आज लगातार तीन दौर की वार्तालाप और ठोस चर्चा-परिचर्चा के बाद प्रांताध्यक्ष जाकेश साहू द्वारा राज्य के समस्त 27 जिलो एवं 146 विकासखण्डों के प्रमुख सहायक शिक्षक नेताओ व प्रतिनिधियो से सहमति व चर्चा परिचर्चा उपरांत संगठन इस निर्णय पर पहुंचा है कि 22 अगस्त से होने वाले अनिश्चितकालीन आंदोलन में राज्य के समस्त सहायक शिक्षक दल बल के साथ भाग लेंगे।

Post a Comment

0 Comments