आज से स्कूल , कालेज , सरकारी दफ्तरों में लटकेंगे ताले ,,, प्रदेश के चार लाख कर्मचारी DA - HRA के मुद्दे आज से हड़ताल पर The biggest movement,, the employees officers of 88 organizations will be on indefinite strike, see the list of all the organizations

कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के बैनर तले सबसे बड़ा आंदोलन,, 88 संगठनों के कर्मचारी एवं अधिकारी रहेंगे अनिश्चितकालीन आंदोलन पर The biggest movement under the banner of Staff Officers Federation, employees and officers of 88 organizations will be on indefinite agitation

a2zkhabri.com रायपुर - लंबित महंगाई भत्ता एवं एचआरए के मांग को लेकर प्रदेश के 4 लाख से भी अधिक कर्मचारी एवं अधिकारी 22 अगस्त से अनिश्चितकालीन आंदोलन पर जा रहे है। कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के बैनर तले 88 संगठनों के कर्मचारी एवं अधिकारी शामिल है। उक्त आंदोलन में शामिल सभ संगठनों की सूचि जारी की गई है। सूचि का अवलोकन नीचे कर सकते है। ज्ञात हो कि प्रदेश में लंबित महंगाई  भत्ता का मुद्दा काफी गरमाया हुआ है। मुख्यमंत्री से  चर्चा के बाद सिर्फ 12 के बजाय सिर्फ 6 फ़ीसदी डीए आदेश ही जारी की गई है। 

ब्रेकिंग - छत्तीसगढ़ शिक्षक पात्रता परीक्षा 2022 ,,, देखें सिलेबस। 

सबसे बड़ा आंदोलन , न्यायालयीन एवं राजस्व अमला भी हड़ताल पर - प्रदेश  में अब तक का सबसे बड़ा आंदोलन और महंगाई भत्ता हेतु पहली बार अनिश्चितकालीन आंदोलन किया जा रहा है। प्रदेश के लगभग सभी विभाग के कर्मचारी अधिकारी इस आंदोलन में शामिल है। तहसीलदार , नायब तहसीलदार , न्यायालयीन अधिकारी , शिक्षा विभाग , स्वास्थ्य विभाग , उच्च शिक्षा विभाग , कृषि विभाग , जल विभाग , मंत्रालयीन कर्मचारी सहित अन्य सभी विभागों के अनेकों संगठन इस आंदोलन में शामिल है। 

बिग ब्रेकिंग - छत्तीसगढ़ बेरोजगारी भत्ता ऑनलाइन आवेदन जारी ,,, 

6 फ़ीसदी डीए से संतुष्ट नहीं कर्मचारी - ज्ञात हो कि राज्य के कर्मचारियों को पिछले तीन - चार साल से केंद्र सरकार के बराबर डीए नहीं दिया जा रहा है। वही एक साल - दो साल पुराना डीए को लाभान्वित तिथि के बजाय वर्तमान तिथि से दिया जा रहा है , जिससे कर्मचारियों को लाखों का नुक्सान हो रहा है। लंबित महंगाई भत्ता एवं सातवें वेतन के अनुरूप गृहभाड़ा की गणना के मांग पर राज्य के कर्मचारी अड़े हुए है। वही मुख्यमंत्री से चर्चा उपरांत भी सहमति नहीं बन पाई थी। कर्मचारी 12 फ़ीसदी डीए और सातवें वेतन पर गृहभाड़ा की मांग कर रहे , वही राज्य सरकार सिर्फ 6 फ़ीसदी महंगाई भत्ता बढ़ाया है। 

प्रधान मंत्री आवास योजना 2022 - 23 नई लाभार्थी सूचि जारी ,,, देखें अपना नाम। 

आंदोलन में शामिल संगठनों की सूचि - 






Post a Comment

0 Comments