शिक्षा सचिव शिक्षा गुणवत्ता पर दे रहे थे ज्ञान ,, इधर चेक पोस्ट में लगी शिक्षकों की ड्यूटी Education Secretary Was Giving Knowledge On Education Quality, Here The Duty To The Teachers In The Checkpost

शिक्षा सचिव शिक्षा गुणवत्ता पर शिक्षकों को सुना रहे थे खरा - खरा , इधर शिक्षकों की गैरशिक्षकीय कार्यों में लगी ड्यूटी ,, क्या ऐसे में आएगी शिक्षा गुणवत्ता Education Secretary Was Giving Knowledge On Education Quality, Here The Duty To The Teachers In The Checkpost

a2zkhabri.com रायपुर - स्कूल शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव डॉ. अलोक शुक्ला शिक्षा गुणवत्ता पर प्रदेश के 20 हजार शिक्षकों को वेबिनार पर बहुत सुना रहे थे , दूसरी तरफ शिक्षकों के गैर शिक्षकीय कार्य के आदेश जारी हो रहे थे। जब शिक्षकों से पढ़ाने के बजाय सैकड़ों गैर शिक्षकीय कार्य लिए जायेंगे तब ख़ाक में गुणवत्ता आएगी। वही शिक्षा सचिव शिक्षा गुणवत्ता में गिरावट के लिए पूरा दोष शिक्षकों पर मढ़ रहे थे। जबकि शिक्षा गुणवत्ता तभी आएगी जब शासन की नीति , बच्चे ,पालक और शिक्षक सामंजस्य के साथ काम करेंगे। शिक्षा गुणवत्ता में गिरावट के लिए पूरा दोष शिक्षकों को देना यह सरासर गलत है। 

जवाहर नयोदय विद्यालय चयन सूचि ऐसे देखें ,,, 

शिक्षक संगठनो ने जताई नाराजगी - शिक्षा सचिव के द्वारा आज के वेबिनार में कही गई बातों  प्रदेश में माहौल गरमा गया है। शिक्षा सचिव के बाद तमाम शिक्षक संगठन शिक्षा सचिव का खुलकर विरोध और बयान की निंदा कर रहे है। शिक्षक नेताओं का कहना है कि एक और जहा अधिकारी शिक्षा गुणवत्ता पर जोर देने तमाम प्रयास कराये जाते है वही आधे से ज्यादा शिक्षकों की आए दिन ड्यूटी गैरशैक्षणिक कार्यों में लगा दी जाती है। शिक्षा गुणवत्ता में गिरावट के लिए सिर्फ शिक्षकों को दोष देना कदापि उचित नहीं है। वही आज ही शिक्षा सचिव गुणवत्ता पर ज्ञान दे रहे थे दूसरी तरफ अनुविभागीय दंडाधिकारी शिक्षकों की कोरोना ड्यूटी आदेश जारी कर रहे थे। 

छत्तीसगढ़ शासन द्वारा जारी सम्पूर्ण छुट्टी लिस्ट यहाँ देखें। 

स्कूल बन गया है प्रयोगशाला - पिछले कई वर्षों से स्कूलों को प्रयोगशाला बनाकर रख दिया गया है। हर 15 दिन में नया - नया योजना लांच किया जाता है। एक योजना पूरा नहीं होता दूसरा आ जाता है , फिर तीसरा , चौथा , पांचवां इस तरह से पूरा सत्र योजना और प्रयोग का लाइन लगा रहता है। पिछले साल हुए एनएएस के सर्वे में राज्य की स्थिति बहुत चिंताजनक थी। वही तमाम शिक्षक संगठन ने बार - बार प्रयोग को ही इसका जिम्मेदार ठहराया था। वही आज के बैठक में शिक्षा सचिव से शिक्षकों को निकम्मा सहित कई कठोर शब्द बोले जो निंदनीय है। 

देखें कोरोना चेकपोस्ट ड्यूटी आदेश 👇- 

Post a Comment

0 Comments