6035 पदों में क्लर्क की बंपर भर्ती , देखें विभागीय विज्ञापन Recruitment Of Clerk In 6035 Posts , See Departmental Advertisement

आईबीपीएस ने निकाली बैंकों में क्लर्क के 6035 पदों में भर्ती हेतु विज्ञापन ,, देखें राज्य वार पदों की संख्या और भर्ती प्रक्रिया की जानकारी Recruitment Of Clerk In 6035 Posts , See Departmental Advertisement 

a2zkhabri.com रायपुर - सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे योग्यताधारी बेरोजगार अभ्यर्थियों के पास बैंक में क्लर्क  के पदों में नौकरी पाने का सुनहरा अवसर है। क्योंकि अभी हाल ही आईबीपीएस IBPS CRP Clerk XII Recruitment ने विज्ञापन जारी कर योग्यताधारी बेरोजगार अभ्यर्थियों से आवेदन आमंत्रित किया है। यदि आप भी क्लर्क के पदों में नौकरी करने के इच्छुक है तो कृपया नीचे दी गई विभागीय विज्ञापन में राज्य वार पद विवरण देखें और निर्देशानुसार आवेदन करें। 

विभागीय विज्ञापन 👇- 

पद का नाम - IBPS CRP Clerk - XII 

पद संख्या - 6035 (छत्त्तीसगढ़ 104 पद )

आयु सीमा - उक्त पदों में आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की निर्धारित आयु सीमा 01.07.2022 की स्थिति में न्यूनतम 18 वर्ष एवं अधिकतम 28 वर्ष तक होने चाहिए। आयु में नियमानुसार छूट की पात्रता होगी। अधिक जानकारी के लिए विभागीय विज्ञापन देखें। 

आवेदन की तिथियां - 

ऑनलाइन आवेदन की प्रारंभिक तिथि - 01 जुलाई 2022 से 

ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि - 21 जुलाई 2022 तक। 

एप्लिकेशन फीस - आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को वर्गवार निम्नानुसार आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा - 

   सामान्य वर्ग - 850 रु.

   पिछड़ा वर्ग - 850 रु.

   अनु.जाति , जनजाति - निःशुल्क 

   निःशक्त - निःशुल्क 

   एक्स सर्विस मैन - निःशुल्क 

उक्त शुल्क का भुगतान ऑनलाइन किया जाएगा। 

ऑनलाइन आवेदन - आवेदकों को निर्धारित तिथि से नीचे दिए गए लिंक पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा - 

ऑनलाइन आवेदन लिंक 

नोट - अन्य सभी जानकारी के लिए नीचे दी गई विभागीय विज्ञापन को डाउनलोड कर अच्छे से पढ़ें और अर्हता होने पर ही आवेदन करें। 

विभागीय विज्ञापन यहाँ डाउनलोड करें। 

Post a Comment

0 Comments