जवाहर नवोदय विद्यालय - कक्षा 6 वीं प्रवेश परीक्षा रिजल्ट जारी,, ऐसे देखें रिजल्ट,, How To Check Jawahar Navodaya Vidyalaya Class 6th Entrance Exam Selection list

जवाहर नवोदय विद्यालय सत्र 2022 - 23 कक्षा 6 वीं प्रवेश परीक्षा 2022 चयन लिस्ट ऐसे देखें awahar Navodaya Vidyalaya Session 2022 - 23 Class 6th Entrance Exam Selection list 2022 View How 

a2zkhabri.com न्यूज़ - जवाहर नवोदय विद्यालय अथवा नवोदय विद्यालय भारत सरकार के मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा चलाई जाने वाली पूरी तरह से आवासीय , सह शिक्षा केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड नई दिल्ली से सम्बद्ध शिक्षण परियोजना है। 1986 शिक्षा नीति  ऐसे शिक्षण संस्थानों की कल्पना की गई थी जिसे जवाहर नवोदय विद्यालय कहा जाता है। हर माँ - बाप की इच्छा होती है कि वे अपने बच्चे को जवाहर नवोदय विद्यालय में पढ़ाये। हालाँकि सभी माँ - बाप का सपना पूरा नहीं होता , क्योंकि जवाहर नवोदय विद्यालय कक्षा 6 वीं एवं 9 वीं में प्रवेश हेतु प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाती है। परीक्षा में अच्छे प्राप्तांक पाने वाले छात्रों को मेरिट क्रम में प्रवेश दिया जाता है। 

क्लास 9TH चयन लिस्ट 2022 यहाँ देखें - 

प्रवेश परीक्षा - जवाहर नवोदय विद्यालय में प्रवेश मुख्य रूप से ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चों के लिए है , जिसमे ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चों के लिए कम से कम 75 फ़ीसदी सीट होती है। जिले में एससी और एसटी समुदाय के बच्चों के लिए जिले में उनकी आबादी के अनुपात में सीट आरक्षित होती है , लेकिन राष्ट्रिय औसत से कम नहीं। वही 1 / 3 सीटें छात्राओं से भरी जाती है। 3 % सीटें दिब्यांग बच्चों के लिए निर्धारित होती है। कक्षा 6 वीं एवं 9 वीं में प्रवेश हेतु आयोजित की जाती है। छात्रों को कक्षा 6 में प्रवेश के लिए छात्रों को कक्षा 5 वीं में ध्ययनरत वही 9 वीं में प्रवेश हेतु कक्षा 8 वीं में अध्ययनरत होने चाहिए।  

जवाहर नवोदय विद्यालय चयन लिस्ट देखें 👇- 

जवाहर नवोदय विद्यालय के  द्वारा प्रवेश परीक्षा आयोजित करने के बाद कक्षा 6 वीं एवं 9 वीं में चयनित छात्रों की चयन सूचि राज्य वार एवं सर्कल वार जारी की जाती है। परीक्षार्थी अथवा अभिभावक नीचे दिए गए प्रक्रिया को अपनाकर जवाहर नवोदय विद्यालय कक्षा 6 वीं एवं 9 वीं में चयनित छात्रों की सूचि को डाउनलोड कर अध्ययन कर सकते है। 

चयन लिस्ट ऐसे देखें 👇- 

स्टेप 01 - सबसे पहले परीक्षार्थी अथवा अभिभावक अपने एंड्रॉयड मोबाइल अथवा लैपटॉप के गूगल सर्च में जाकर www.navodaya.gov.in सर्च करें। सर्च करते ही आपके सामने नीचे दिए इमेज अनुसार पेज ओपन हो जाएगा। 

स्टेप 02 - अब आपको चित्र में दिए तीर के निशान वाले ऑप्शन Navodaya Vidyalaya Samiti को ओपन करना होगा। ओपन करने के बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जाएगा। 

स्टेप 03 - अब आपको कक्षा 9 वीं  के चयन सूचि देखने के लिए Class IX Selection Test list 2022 को क्लिक करना होगा। क्लिक करते ही आपके सामने सर्कल / रीजन अनुसार चयन लिस्ट आ जायेंगे जिसे ओपन कर अध्ययन कर सकते है। इसी तरह से Class VI Selection Test list 2022 को भी ओपन कर चयन लिस्ट देख सकते है। 

सभी राज्यों की चयन सूची यहाँ से डाउनलोड करें ,,,

Post a Comment

0 Comments