छत्तीसगढ़ शासन आबकारी विभाग ,, आबकारी उपनिरीक्षक के पदों में भर्ती ,, देखें विभागीय विज्ञापन Chhattisgarh Excise Department, Recruitment In The Posts Of Excise Sub Inspector
a2zkhabri.com रायपुर - छत्तीसगढ़ आबकारी अधीनस्थ तृतीय श्रेणी ( कार्यपालिक ) सेवा में आबकारी उपनिरीक्षकों के पदों को भरने हेतु सिमित विभागीय प्रतियोगिता परीक्षा वर्ष 2022 हेतु अधिसूचना जारी की गई है। जारी विज्ञापन अनुसार अर्हता रखने वाले अभ्यर्थी दिए गए निर्देशानुसार आवेदन प्रक्रिया में भाग है। आवेदन करने से पहले अभ्यर्थी कृपया नीचे दिए गए विभागीय विज्ञापन को अच्छे से पढ़कर अर्हता होने पर आवेदन करें।
विभागीय विज्ञापन देखें -
छत्तीसगढ़ आबकारी अधीनस्थ तृतीय श्रेणी सेवा भर्ती नियम 2018 यथा संसोधित के नियम 2013 में उल्लेखित एवं अनुसूची 5 में दी गई योजना के अनुसार आबकारी मुख्यालय / कार्यालयों में कार्यरत लिपिकीय एवं आबकारी मुख्य आरक्षक संवर्ग के निर्धारित अर्हता पूर्ण करने वाले कर्मचारियों में से आबकारी उप निरीक्षक के पदों को भरने हेतु सिमित विभागीय परीक्षा 2022 विभाग स्तर पर 28.08.2022 रायपुर में आयोजित की जाएगी।
पद विवरण -
पद का नाम - आबकारी उपनिरीक्षक
सामान्य - 12
अनु. जनजाति - 09
अनु. जाति - 03
पिछड़ा वर्ग - 04
कुल पद - 28
आवेदन की अंतिम तिथि - 07 जुलाई 2022 तक
शारीरिक योग्यता -
ऊंचाई - पुरुष - 165 सेंटीमीटर , महिला - 152.4 सेंटीमीटर
सीना - पुरुष - सामान्य स्थिति 81 सेंटीमीटर , फुलाने पर 86 सेंटीमीटर
नोट - आवेदन फॉर्म सहित अन्य सभी जानकारी हेतु नीचे दी गई पीडीएफ लिंक से डाउनलोड करें।
0 Comments