बिग ब्रेकिंग - इस ब्लाक के सभी शिक्षक प्रभारी प्रधान पाठक के पद से दे रहे सामूहिक इस्तीफा ,, लगाए कई गंभीर आरोप , जाने पूरा मामला Big Breaking - All the teachers of this block are resigning from the post of head reader, serious allegations made, know the whole matter

शिक्षकों के ऊपर तानाशाही रवैये से क्षुब्ध होकर ,, यहाँ के सभी प्रभारी प्रधान पाठक दे रहे सामूहिक इस्तीफा , उच्च अधिकारीयों पर लगाए कई गंभीर आरोप Big Breaking - All the teachers of this block are resigning from the post of head reader, serious allegations made, know the whole matter


a2zkhabri.com मुंगेली - मुंगेली जिला के अंतरर्गत स्थित पथरिया विकास खंड के प्रभारी प्रधान पाठक सामूहिक स्तीफा दे रहे है। शिक्षकों ने अपने आवेदन में उच्च अधिकारियों के ऊपर कई गंभीर आरोप लगाए है। जब से नया शिक्षा सत्र 2022 - 23 की शुरुआत हुई  है , तब से स्कूल शिक्षा विभाग के अंतर्गत कई कई विवादित  मामले सामने आ रहे है। उसी क्रम में आज पथरिया विकास खंड के सभी प्रभारी प्रधान पाठक सामूहिक स्तीफा देने का निर्णय लिए है। मिली जानकारी के अनुसार सभी शिक्षक एक - दो दिवस के भीतर अपना आवेदन जिला शिक्षा अधिकारी को सौंप देंगे। 

शिक्षकों ने लगाए गई गंभीर आरोप - शिक्षकों के द्वारा लिखी गई इस्तीफा आवेदन पत्र के अनुसार सरकार द्वारा कई वर्षों से स्थाई प्रधान पाठक के पदों में पदोन्नति नहीं देना , स्थानीय अधिकरियों के द्वारा दबावपूर्वक कार्य लिया जाना , मुख्य सचिव द्वारा शिक्षकों  के खिलाफ अमर्यादित बयान देना , सफाई कर्मचारी के हड़ताल अवधि में छात्रों के द्वारा झाड़ू लगाने पर प्रधान पाठक को निलंबित करना , जिला शिक्षा अधिकारी मुंगेली के द्वारा अव्यवहारिक नित नए प्रयोग और आदेश , विकास खंड कार्यालय का असहयोगात्मक रवैया सहित कई बिंदुओं का उल्लेख किया गया है। 

देखें आवेदन एवं शिक्षकों की सूचि 👇 - 

प्रति

      श्री मान जिला शिक्षा अधिकारी महोदय

       कार्यालय जिला मुंगेली

द्वारा: विकास खंड शिक्षा अधिकारी पथरिया

विषय: प्रभारी प्रधान पाठक पद से सामूहिक इस्तीफा विषयक

महोदय

          विषयांतर्गत लेख है कि विकास खंड पथरिया में कार्यरत समस्त प्रभारी प्रधान पाठक मुख्य सचिव रायपुर के अमर्यादित बयान जिसमे शिक्षकों को अयोग्य कहना,बिलासपुर संभाग में एक प्रधान पाठक पर सफाई कर्मचारी के हड़ताल अवधि में स्कूल सफाई करने के कारण निलंबित करना,जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय मुंगेली के अव्यवाहिक अनेक कार्यक्रम व आदेश, एवं विकास खंड कार्यालय के असहयोगात्मक रवैया से क्षुब्ध होकर हम सभी अति प्रताड़ित, व मानसिक तनाव महसूस कर रहे हैं।हम अपने कार्यक्षेत्र में अनेक प्रकार के तात्कालिक जानकारी प्रदान करते हैं फिर भी आदेश जारी किया जाता है कि सम्पूर्ण जवाबदारी प्रधान पाठक की होगी इससे ये साबित करने पर तुले हैं की हम गैरजिम्मेदार हैं।इस भय पूर्ण माहौल,और असहयोगत्कम रवैया से अच्छे व कार्य करने वाले शिक्षकों पर विपरीत प्रभाव पड़ रहा है।इसलिए हम सभी अपने कार्यक्षेत्र में अनेक प्रकार की समस्याओं का सामना कर रहे हैं। इन सभी परिस्थितियों को देखते हुए हम सभी अपने मूल शिक्षकीय कार्य करना चाहते हैं।

अतः हम सभी प्रभारी प्रधान पाठक पद से सामूहिक रूप से इस्तीफा शौप रहे हैं,सादर आवेदन सह सूचनार्थ प्रेषित है।

नाम।      शाला।    हस्ताक्षक

1.विश्वनाथ राजपूत शास.प्राथमिक शाला त्रिभुवन पुर

2. कोमल प्रसाद राजपूत शास. प्राथमिक विद्यालय लमती

3.भूपेंद्र कुमार लाल ps mohbhatta

4. कु.कुंती सिंह ps चुनचिनिया

5.विजय कुमार राजपूत ps मोतीमपुर

6 राकेश कुमार राजपूत ps देवाकार

7. डिकेश्वर शर्मा ps पेंड्री स

8.नरेंद्र कुमार राजपूत ps सोढी नी

9. रमेश कुमार राजपूत ps अमलडीहा

10. काशी राम राजपूत ps हरदी

11 टेकराम ध्रुव ps पकरिया

12 हरेंद्र साहू

13 mahesh kashyap ps nayapra

14 धर्मेंद्र कुमार मांडले प्राथ. शाला गंगद्वारी

15रमेश कुमार साहू ps भाटापारा

16 अशोक कुमार बरगाह ps लोहदा

17 अमृत खुटे ps पेंड्री जे

18 सुखदेव सिंगरौल ps केवईया

19 सुरेंद्र कुमार साहू ps जगताकांपा

20 भानु कुमार ध्रुव ps tumadheta

21सोहन लाल कौशिक ms marrakona

22 शैलेन्द्र कुमार ध्रुव शासकीय प्राथमिक विद्यालय मर्रा कोना।

22कमल कुमार साहू ps basin 

23 shatruhan lal sahu P/s khaira

24 मुकेश कुमार ध्रुव ps रौना कांपा

25 रामशरण कश्यप ps करही

26भरत राजपूत ps छिंदभोग

27 प्रकाश कुमार नेताम ps खुटेरा

28 आशुतोष कुमार शर्मा ps भखरीडीह

29 रविंद्र कुमार क्षत्रिय ps mohabhatta

30 khem Singh Rajput ps ghutheli

31 अंजोरी राम साहू ps लखुवा डीह

32 दिलीप जांगड़े ms dandgaon

33 राजकुमार साहू ps ramtala

34 अनिल जांगड़े ps तोरला

35 श्रीमती द्रौपती क्षत्री ps धरदेही

36 घासीराम टंडन ps सोढ़ी m

37 कोमल कुमार खन्ना ps किरना

38 शिव कुमार मरावी ps परसदा

39 रुद्र कुमार राजपूतps हिंछापुरी

40 लारेंस मेहता ps khamhardih

41सुकृत दास बैरागी ps खैरी

42 बजरहीन ध्रुव ps टिकैत पेंड्री

43 दिनेश कुमार गेंदले ps गोइंद्रा

44 पुरण साय ध्रुव ms बासिन

45 किशोर कुमार मरावी ps गोइंद्री

46 चंद्र भूषण क्षत्री ps हकीमनगर

47 राजू निषाद gps तालापारा 

48जितेंद्र कुमार जाधव ms पेंड्री स

49 गिरीश कुमार नेगी ms पकरिया

50 आनंद मनहर ms padiyain

51 मनोज कुमार मनहर ps सेंदरी

52 पवन सिंह छेदईहा ps जेवरा

53 महेंद्र कुमार देवांगन ps केवटा डीह

54योगेश कुमार लहरे ps ढोंढा पुर

55शिमला ध्रुव ps मदवानी

56 गेंद लाल कुर्रे ps मचहा

57 राजेंद्र कुमार निर्मलकर ms बदरा ब

58 शैलेंद्र कुमार सोनवानी ms चंदली

59 रामचंद्र कौशिक ps कोडपुरी

60 कुमुदनी नेताम ps motimpur

61 राज कुमार कैवर्त, ps कान्हरकापा

62 फुलेन्द्र लकड़ा ps rohra कला

63 सुशील जांगड़े ps बदरा ब

64  लक्ष्मी नारायण कोसले ps पीपर लोड

65 मोहिन्दर सिंह वर्मा ms परसिया

66 जानकी प्रसाद कौशिक ps बावली

67. गणेश कुमार कुर्रे ms बेलखुरी

68.  मणी शंकर नागेशी ps परसिया b

69.ललित यादव ps रामबोड

70.ओंकार सिंह वर्मा ms सोढ़ी एम

71.नंदराम कर्ष ps दौना

72.प्रतिभा महिलांगे ps घुठिया

74. शिव कुमार मरावी ps परसदा

75.लुर सिंह सोलंकी ps पोंडी 

76.लोमश साहु psभुलनकापा

77.कामेश सोनकरps देवरी

उक्त आवेदन में अभी लगातार शिक्षक अपना नाम जोड़ रहे है। 

आवेदन फार्मेट 👇- 

Post a Comment

0 Comments