कक्षा 1 से 12 तक के बच्चों का विद्यालयों में सदन निर्माण एवं उपचारात्मक शिक्षण के निर्देश Instruction For SADAN Construction And Remedial Teaching In Schools
a2zkhabri.com न्यूज़ - जिला शिक्षा अधिकारी ने सभी स्कूलों को निर्देश जारी कर प्राथमिक शाला , मिडिल स्कूल , हाई एवं हायर सेकेंडरी स्कूलों में शिक्षा के स्तर में सुधार लाने हेतु सदन निर्माण करने कहा है। वैसे तो ये कार्यक्रम बच्चों में गुणवत्ता लाने के उद्देश्य से बनाया जा रहा है। लेकिन स्कूलों को शिक्षा गुणवत्ता के नाम पर पिछले कुछ वर्षों से प्रयोगशाला बनाकर रख दिया गया है। हालाँकि कई योजनाएं अच्छी भी है , लेकिन एक योजना अच्छे से लागू भी नहीं हुई होती है दूसरी योजना थोप दिया जाता है। जिससे शिक्षा गुणवत्ता पर नकारात्मक प्रभाव पड़ रही है।
जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा जारी आदेश -
कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी मुंगेली द्वारा जारी आदेशानुसार समस्त शासकीय प्राथमिक / पूर्व माध्यमिक , हाई स्कूल एवं हायर सेकेंडरी स्कूलों में शिक्षा के स्तर में गुणात्मक सुधार लाने हेतु सदन निर्माण किया जाना है। साथ - साथ विभिन्न गतिविधि , प्रतियोगिता आयोजन भी किया जाना है।
सदन निर्माण हेतु निर्देश 👇-
1. प्रत्येक विद्यालय के छात्र , छात्राओं के अन्तर्निहित गुणों को चिन्हांकित करने के पश्चात ही सदन निर्माण करें।
2. प्रत्येक सदन में सभी कक्षा के छात्र , छात्राओं का वितरण सामान्य रूप से करें।
3. प्रत्येक सदन में अन्तर्निहित गुण (05) वाले छात्र , छात्राओं की संख्या यथासंभव सामान रखा जाना है।
4. प्रत्येक सदन हेतु एक अध्यापक और एक अध्यापिका को प्रभारी नियुक्त किया जाना है।
विस्तृत आदेश डाउनलोड करें 👇-
उपचारात्मक शिक्षण के निर्देश - वही जिला शिक्षा अधिकारी मुंगेली द्वारा कमजोर छात्रों के लिए एक घंटा उपचारात्मक शिक्षण कराने के भी निर्देश दिए है।
देखें आदेश -
0 Comments