पुरानी पेंशन बहाली और जीपीएफ कटौती के सन्दर्भ में नया निर्देश जारी New Order Issued Regarding OPS Restoration And CGPF Deduction

संचालनालय कोष लेखा पेंशन का रायपुर का सामान्य भविष्य निधि खाता आबंटन और कटौती के सन्दर्भ में नया आदेश जारी New Order Issued Regarding OPS Restoration And CGPF Deduction 

a2zkhabri.com रायपुर - संचालनालय कोष लेखा पेंशन छत्तीसगढ़ ने ओपीएस बहाली के सन्दर्भ के अंतर्गत छत्तीसगढ़ सामान्य भविष्य निधि (CGPF) खाता आबंटन एवं कटौती के सन्दर्भ में समस्त जिला कोषालय अधिकारी को नया निर्देश जारी किया है। जारी आदेशानुसार सभी लाभान्वित कर्मचारियों को छत्तीसगढ़ सामान्य भविष्य निधि खाता क्रमांक आबंटन जारी किया जाना है। उक्त खाता के आबंटन हेतु विस्तार से जानकारी दी गई है। 

इसे भी देखें - 

ब्रेकिंग- प्रदेश में अब बस्ता मुक्त पाठशाला की तैयारी , नए सत्र से होंगे लागू। 

पंडित सुंदरलाल शर्मा ओपन यूनिवर्सिटी शिक्षक भर्ती। 

198 पदों में एबीईओ भर्ती। 

संचालनालय कोष लेखा विभाग द्वारा जारी आदेश डाउनलोड करें 👇- 



Post a Comment

0 Comments