सहायक विकास खंड शिक्षा अधिकारी के पदों में होगी भर्ती , शैक्षणिक अर्हता सहित देखें सिलेबस की जानकारी Recruitment Will Be Done In The Post Of Assistant Block Education Officer , See Syllabus / CGPSC ABEO Syllabus 2022
a2zkhabri.com रायपुर - सहायक विकास खंड शिक्षा अधिकारी के 198 पदों में से 50 % पद को प्रमोशन और प्रतिनियक्ति से भरे जाने की मांग शिक्षक संगठन ने किया है। ज्ञात हो कि प्रदेश में एबीईओ के 198 पदों में छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग के माध्यम से सीधे भर्ती से भरी जानी है। भर्ती प्रक्रिया से पहले ही अब शिक्षक संगठन एबीईओ के 50 % पदों को विभागीय पदोन्नति और प्रतिनियक्ति के माध्यम से भरे जाने की मांग किया है। वही स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा वित्त विभाग से 198 पदों में एबीईओ की भर्ती हेतु प्रस्ताव भेजा गया है।
ब्रेकिंग- चित्रकूट जलप्रपात से युवती ने लगाईं छलांग , देखें वीडियो।
CGPSC के माध्यम से प्रदेश में स्कूल शिक्षा विभाग के अंतर्गत अधिकारी बनने के इच्छुक योग्यताधारी अभ्यर्थियों के पास सहायक विकास खंड शिक्षा अधिकारी (ABEO) के पदों में नौकरी पाने का सुनहरा अवसर मिलने वाला है। क्योंकि बहुत जल्द प्रदेश में एबीईओ के पदों में भर्ती होने वाली है। मिली जानकारी के अनुसार स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा 198 पदों में भर्ती हेतु वित्त विभाग को स्वीकृति हेतु पत्र भेजा है। सहायक विकास खंड शिक्षा अधिकारी के पदों में नौकरी करने के इच्छुक अभ्यर्थी नीचे दिए गए सिलेबस अनुसार अभी से तैयारी कर परीक्षा में सफलता प्राप्त कर सकते है।
परीक्षा योजना - उक्त पदों में भर्ती परीक्षा दो चरणों में होगी पहले चरण में लिखित परीक्षा 300 + 300 के दो पेपर होंगे उसके बाद 75 अंकों की साक्षात्कार होगी।
लिखित परीक्षा - 600 अंक
सक्षात्कार - 75 अंक
कुल अंक - 675
लिखित परीक्षा प्रश्न पत्र 01 - सामान्य अध्ययन
प्रश्नों की संख्या - 150
सामान्य अध्ययन - 50 प्रश्न
छत्तीसगढ़ का सामान्य ज्ञान - 75 प्रश्न
बुद्धिमत्ता परिक्षण - 25 प्रश्न
समय - 2:30 घंटे
अंक - 300
लिखित परीक्षा प्रश्न पत्र 02 - शैक्षणिक प्रशासन एवं शिक्षा का अधिकार
प्रश्नों की संख्या - 150
समय - 2:30 घंटे
अंक - 300
अन्य महत्वपूर्ण जानकारी -
1. प्रश्न पत्र हिंदी एवं अंग्रेजी में रहेगी।
2. लिखित परीक्षा में परीक्षार्थी को कम से कम 33 फीसदी अंक लाना अनिवार्य होगा। वही अनु. जाति , जनजाति एवं पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों हेतु न्यूनतम प्राप्तांक 23 फीसदी लाना अनिवार्य होगा।
3. साक्षात्कार हेतु अभ्यर्थियों को कुल पद से तीन गुना अधिक बुलाया जाएगा।
4. साक्षत्कार में 75 अंक होंगे इसके लिए कोई न्यूनतम प्राप्तांक निर्धारित नहीं है।
5. लिखित परीक्षा एवं साक्षत्कार में प्राप्त अंकों के आधार पर प्रवर्गवार मेरिट सूचि जारी की जाएगी।
6. गलत जवाब में नियमानुसार माइनस मार्किंग होगी।
सिलेबस नीचे डाउनलोड करें 👇-
0 Comments