व्याख्याता से प्राचार्य के पद में पदोन्नति प्रक्रिया शुरू The Process Of Promotion From lacture To The Post Of Principal Started

लोक शिक्षण संचालनालय ने जारी किया आदेश ,, व्याख्याता से प्राचार्य के पद में पदोन्नति शुरू The Process Of Promotion From lacture To The Post Of Principal Started 

a2zkhabri.com रायपुर - लोक शिक्षण संचालनालय ने व्याख्याता से प्राचार्य के पद में पदोन्नति हेतु समस्त संभागीय संयुक्त संचालक एवं समस्त जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश जारी कर ऐसे व्याख्याता ई संवर्ग जिनकी जानकारी अप्राप्त है उसे 25 मई तक जमा करने निर्देश दिया है , ताकि जानकारी जमा होते ही पदोन्नति की कार्यवाही शुरू हो सके। जारी आदेशानुसार बहुत से व्याख्याताओं ने गोपनीय प्रतिवेदन एवं चल अचल संपत्ति की जानकारी जमा नहीं किया है। उक्त जानकारी के जमा होते ही पदोन्नति की कार्यवाही शुरू हो जाएगी। 

व्याख्याता ई संवर्ग से प्राचार्य ई संवर्ग के पदों में होगी पदोन्नति - लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा जारी आदेशानुसार व्याख्याता ई संवर्ग के प्राचार्य ई संवर्ग के पदों में पदोन्नति होगी। वही एलबी संवर्ग के व्याख्याताओं की फिलहाल पदोन्नति नहीं होगी। वही स्कूल शिक्षा विभाग के अंतर्गत प्राथमिक प्रधान पाठक एवं मिडिल प्रधान पाठक और शिक्षक के पदों में पदोन्नति की प्रक्रिया में स्टे लगी हुई है। 

डीपीआई द्वारा जारी आदेश एवं व्याख्याताओं की सूचि देखें  👇- 








Post a Comment

0 Comments