रायपुर 595 पदों में प्लेसमेंट कैम्प के माध्यम से भर्ती CG Raipur Placement Camp Jobs Post - 595

10 वीं पास अभ्यर्थियों के पास नौकरी का अवसर , 595 पदों में प्लेसमेंट कैम्प के माध्यम से भर्ती CG Raipur Placement Camp Jobs Post - 595 

a2zkhabri.com रायपुर - नौकरी की तलाश कर रहे योग्यताधारी बेरोजगार अभ्यर्थियों के पास प्राइवेट सेक्टर में नौकरी पाने का सुनहरा अवसर है। क्योंकि जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र रायपुर द्वारा 595 अलग - अलग पदों में भर्ती हेतु विज्ञापन जारी कर योग्यताधारी अभ्यर्थियों से प्लेसमेंट कैम्प के माध्यम से आवेदन आमंत्रित किया गया है। यदि आप भी प्राइवेट सेक्टर में नौकरी करने के इच्छुक है तो , कृपया नीचे सी गई सभी जानकारी को अच्छे से पढ़ें और अर्हता होने पर प्लेसमेंट कैम्प में अवश्य शामिल होंवें। 

बाइक राइडर के 500 पदों में भर्ती - जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र रायपुर द्वारा आयोजित की जा रही प्लेसमेंट कैम्प में रेपिडो रोपन ट्रांसपोर्ट सर्विस के अंतर्गत बाइक राइडर के 500 पदों में भर्ती होगी। उक्त पदों हेतु अभ्यर्थी कम से कम 10 वीं उत्तीर्ण हो और उनके पास स्वयं की मोटर सायकल , लाइसेंस , स्मार्ट फोन , बैंक खाता , पहचान पत्र तथा मोटर सायकल से सम्बंधित सभी दस्तावेज होने चाहिए। यदि आप बाइक चलाना जानते है और आपके पास सभी दस्तावेज है तो बाइक राइडर के पदों में भर्ती हेतु कैम्प में अवश्य शामिल होवें। 

रिलेशनशिप मैनेजर के 75 और फिल्ड सेल्स एक्सक्यूटिव के 20 पदों में भर्ती - वही स्नातक उत्तीर्ण अभ्यर्थियों हेतु बूक - कार्गो व्ही - कार्ट व्हीकल लिमिटेड रायपुर द्वारा फिल्ड सेल्स एक्सक्यूटिव के 20 पदों में भर्ती की जाएगी वही एटीएम एजुकेशन एकेडमी द्वारा 75 रिलेशन शिप मैनेजर के पदों में भर्ती करेगी। उक्त पदों में चयनित अभ्यर्थियों को 18 हजार रूपये मासिक तनख्वाह मिलेगी। अतः नौकरी करने इच्छुक अभ्यर्थी उक्त पदों हेतु प्लेसमेंट कैम्प में उपस्थित होकर आवेदन कर सकते है। 

प्लेसमेंट कैम्प विवरण - 

प्लेसमेंट तिथि - 09 मई 2022 

प्लेसमेंट कैम्प स्थल - जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र रायपुर 

निम्न पदों में होगी भर्ती - बाइक राइडर ,  फिल्ड सेल्स एक्सक्यूटिव और रिलेशनशिप मैनेजर 

कुलपद - 595 

नोट - प्लेसमेंट कैम्प में उपस्थित होने के इच्छुक अभ्यर्थी कृपया अपनी सभी दस्तावेज के फोटो कॉपी और ओरिजनल प्रति के साथ उपस्थित होंवे। पहचान पत्र , आधार कार्ड एवं पासपोर्ट साइज फोटो लेना न भूले। 

अन्य जॉब्स विज्ञापन 👇- 

छत्तीसगढ़ डाक विभाग में बंपर भर्ती , देखें विज्ञापन। 

छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग के अंतर्गत 6000 लगभग पदों में भर्ती। 

10 वीं पास हेतु 39 हजार पदों में भर्ती। 

कनिष्ठ कर्मचारी बोर्ड बिलासपुर द्वारा भर्ती , देखें विज्ञापन। 

Post a Comment

0 Comments