मुख्यमंत्री का प्रदेश व्यापी दौरा जारी , लापरवाह शिक्षकों को साफ़ तौर पर दी चेतावनी Chief Ministers Warning To Teachers , Strict Action Will Be Taken If Negligence Is Taken
a2zkhabri.com रायपुर - माननीय मुख्यमंत्री का प्रदेश व्यापी दौरा चल रही है। प्रत्येक विधानसभा के तीन ग्रामों में माननीय मुख्यमंत्री आम सभा लेकर शासन की योजनाओं की समीक्षा सह अवलोकन कर रहे है। सभा के दौरान लापरवाह शिक्षकों के शिकायत पर माननीय मुख्यमंत्री ने कड़े शब्दों में चेतावनी देते हुए स्पष्ट किया कि लापरवाही करने वाले शिक्षकों को बख्सा नहीं जाएगी , ऐसे शिक्षकों पर कड़ी - कड़ी विभागीय कार्यवाही की जाएगी। दरअसल आज के सभा में गाँव के युवकों ने समय पर स्कूल नहीं खुलने और पढ़ाई ठीक से नहीं होने की शिकायत की थी।
मेडिकल अफसर को किया सस्पेंड , बीएमओ को नोटिस जारी - मुख्यमंत्री ने आज विधानसभा दौरे के दौरान लटोरी स्वास्थ्य केंद्र का निरिक्षण किया। निरिक्षण के दौरान कई अनियमितता मिली। औचक निरिक्षण के दौरान स्टॉक रजिस्टर चेक की गई , चेकिंग में स्टॉक रजिस्टर मैंटेन नहीं की गई थी। मुख्यमंत्री ने बीएमओ और मेडिकल ऑफिसर को कड़ी फटकार लगाते हुए कार्यवाही की बात कही। मेडिकल ऑफिसर को सस्पेंड कर दी गई वही बीएमओ और प्रभारी को नोटिस जारी की गई है। मुख्यमंत्री ने भर्ती हुए मरीजों से भी उनका हालचाल और इलाज के सम्बन्ध में जानकारी ली।
0 Comments