कनिष्ठ कर्मचारी चयन बोर्ड बिलासपुर द्वारा 138 पदों की सीधी भर्ती CG Latest Government Vacancy Download Notification

तृतीय और चतुर्थ श्रेणी के पदों में सरकारी नौकरी भर्ती , देखें विज्ञापन और जल्द करें आवेदन CG Latest Government Vacancy Download Notification 

a2zkhabri.com बिलासपुर - सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे योग्यताधारी बेरोजगार युवक एवं युवतियों के पास सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा अवसर है। क्योंकि अभी हाल ही कनिष्ठ कर्मचारी चयन बोर्ड बिलासपुर द्वारा स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी वर्ग के कर्मचारियों के पदों में भर्ती हेतु नियमित विज्ञापन जारी की गई है। यदि आप भी स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत फार्मासिस्ट ग्रेड 02 , ड्रेसर , वार्ड बॉय , आया , भृत्य , धोबी , चौकीदार , आरएचओ , लैब असिस्टेंट , डार्क रूम असिस्टेंट सहित अन्य पदों में नौकरी करने के इच्छुक है तो कृपया नीचे दी गई विभागीय विज्ञापन को डाउनलोड कर अध्ययन करें और अर्हता होने पर अवश्य आवेदन करें। 

विभागीय विज्ञापन - 

छत्तीसगढ़ शासन सामान्य प्रशासन विभाग मंत्रालय नवा रायपुर के अधिसूचना क्रमांक एफ / 10 - 8 / 2019 / 1 / एक दिनांक 04 .09 .2021 में दिए गए निर्देशानुसार जिला संवर्ग के जिला गौरेला - पेंड्रा - मरवाही में तृतीय पद के फार्मासिस्ट ग्रेड 02 , ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक महिला एवं पुरुष , ड्रेसर , वार्ड बॉय , आया , भृत्य , धोबी , चौकीदार , आरएचओ , लैब असिस्टेंट , डार्क रूम असिस्टेंट सहित अन्य रिक्त पदों को भरे जाने हेतु पात्र अभ्यर्थियों से विशेष कनिष्ठ कर्मचारी चयन बॉर्ड बिलासपुर के वेबसाइट - https/://sjssbbilaspur.cgstate.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। 

ब्रेकिंग - छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग में बंपर भर्ती , देखें विवरण। 

आवेदन की तिथियां - 

ऑनलाइन आवेदन की प्रारंभिक तिथि - 26 अप्रैल 2022 से 

ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि - 30 मई 2022 तक 

निम्न पदों में होगी भर्ती - 

     ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक महिला एवं पुरुष 

     फार्मासिस्ट ग्रेड 02 

     ड्रेसर 

     वार्ड बॉय 

     आया 

     भृत्य 

     धोबी 

     चौकीदार 

     आरएचओ 

     लैब असिस्टेंट 

     डार्क रूम असिस्टेंट एवं अन्य पद 

     कुलपद - 138 

आरक्षणवार पद विवरण विभागीय विज्ञापन में नीचे देखें। 

आवेदकों की आयु सीमा - उक्त पदों में आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की निर्धारित आयु सीमा 01.01.22 की स्थिति में न्यूनतम 18 वर्ष एवं अधिकतम 40 वर्ष तक होने चाहिए। आयु में नियमानुसार छूट की प्राथमिकता होगी। 

शुल्क भुगतान - उक्त आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को वर्गवार निम्नानुसार आवेदन शुल्क की भुगतान करनी होगी - 

     सामान्य वर्ग - निःशुल्क 

     पिछड़ा वर्ग - निःशुल्क 

     अनु. जाति एवं जनजाति - निःशुल्क 

टीप - मुख्यमंत्री के घोषणा अनुसार किसी भी प्रकार के शुल्क भुगतान की आवश्यकता नहीं होगी। 

नोट - अन्य सभी जानकारी के लिए नीचे दी गई विभागीय विज्ञापन को डाउनलोड कर अध्ययन करें। 

विभागीय विज्ञापन 👇-

तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी नियमित भर्ती विभागीय विज्ञापन यहाँ देखें। 

Post a Comment

0 Comments