2512 पदों में शिक्षक भर्ती के निर्देश DPI Instructions Issued For Teacher Recruitment In 2512 Posts

लोक शिक्षण संचालनालय ने 2512 शिक्षकों के भर्ती हेतु जारी किया आदेश , देखें डीपीआई द्वारा जारी आदेश DPI Instructions Issued For Teacher Recruitment In 2512 Posts 

a2zkhabri.com रायपुर - सहायक शिक्षक भर्ती में कोर्ट से बड़ी राहत मिली है। बस्तर , सरगुजा संभाग सहित कोरबा जिले में पिछले 3 सालों से शिक्षक भर्ती अटकी हुई थी। हाई कोर्ट में चली सुनवाई के बाद आखिरकार हाईकोर्ट ने भर्ती प्रक्रिया को आगे बढ़ाने की हरी झंडी दे दी। 2700 पदों में भर्ती प्रक्रिया रुकी हुई है , लेकिन मिली जानकारी के अनुसार सिर्फ 2512 पदों में भर्ती के निर्देश मिले है। लोक शिक्षण संचालनालय ने सम्बंधित सभी जिला शिक्षा अधिकारीयों को उक्त भर्ती प्रक्रिया को जून के प्रथम सप्ताह तक पूर्ण करने कहा है। 

ब्रेकिंग - 198 पदों में ABEO की होगी भर्ती ,, वित्त विभाग को पत्र जारी। 

चयनित शिक्षकों को बड़ी राहत - बेरोजगारी के इस दौर में सरकारी नौकरी पाना सबसे कठिन काम है , ऐसे समय में लगभग 2700 चयनित शिक्षक अपनी ज्वाइनिंग / पदस्थापना का पिछले तीन सालों से इंतजार कर रहे थे। जैसे - जैसे समय बिट रही थी वैसे - वैसे मन में निराशा भी बैठते जा रही थी। तीन वर्ष तक इंतजार करना बहुत बड़ी बात है। आखिरकार इन चयनित शिक्षकों को हाईकोर्ट से न्याय मिला और भर्ती प्रक्रिया को आगे बढ़ाने का फरमान जारी हो गया। 2512 पदों में शिक्षक भर्ती की कार्यवाही जून प्रथम सप्ताह तक पूर्ण हो जाएगी। 

ब्रेकिंग- छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग में बड़ी भर्ती की तैयारी ,, 

जाने ,, क्या था मामला , स्थानीय अभ्यर्थियों ने बाहरी नियुक्ति दिया था चैलेंज - मार्च 2019 में प्रदेश में 14580 पदों में शिक्षक भर्ती प्रक्रिया शुरू हुई थी। जनवरी 2020 से धीरे - धीरे शिक्षकों की पदस्थापना शुरू हो गई थी। लेकिन सरगुजा एवं बस्तर संभाग सहित कोरबा जिले में सहायक शिक्षकों की भर्ती पर स्थानीय अभ्यर्थियों ने बाहरी नियुक्ति को हाईकोर्ट में चैलेंज कर दिया था। दायर याचिका पर सुनवाई के बाद पद्स्थाना आदेश पर कोर्ट ने रोक लगा दी थी। बाद में स्थानीय नियुक्ति को अलग से याचिका के माध्यम से चुनौती दी गई। दोनो याचिका की एकसाथ सुनवाई हुई और अंततः कोर्ट ने स्थानीय अभ्यर्थियों के याचिका को असंवैधानिक घोषित कर दिया। 

देखें डीपीआई द्वारा जारी आदेश 👇- 

Post a Comment

0 Comments