मुख्यमंत्री भूपेश बघेल मास्टर स्ट्रोक ,, अगले चुनाव से पहले 2800 रु. में खरीदेंगे धान Paddy Will Buy For Rs 2800 Till Next Election - Chief Minister CG
a2zkhabri.com रायपुर - मुख्यमंत्री ने आगामी विधान सभा चुनाव की तैयारी अभी से शुरू कर दी है। प्रदेश व्यापी दौरा के बीच उन्होंने बीजापुर में आज ये ऐलान किया है कि आगामी विधानसभा चुनाव से पहले प्रदेश के किसानों के धान को 2800 रु. में खरीदी जाएगी। बस्तर संभाग में भेंट मुलाक़ात के दूसरे दिन मुख्यमंत्री भूपेस बघेल गुरूवार को दिन भर बीजापुर जिले के धूर नक्सल प्रभावित दो इलाकों कुटरू और आवापल्ली में थे। इन इलाकों में उन्होंने न केवल चौपाल लगाईं बल्कि सीधे लोगों से सरकारी योजनाओं के बारे में पूंछा और लोगों से फीड बैक भी लिया।
2800 रु. प्रति क्विंटल की दर से धान खरीदी करने तैयार राज्य सरकार - माननीय मुख्यमंत्री प्रदेश के पहले ऐसे मुख्यमंत्री है जो इतने धूर नक्सल क्षेत्रों में भी जनताओं से सीधे संवाद कर रहे है। बीजापुर के आवापल्ली में आम लोगों से सीधे बातचीत के दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने धान को लेकर एकबार फिर बड़ी बात दोहराई। उन्होंने कहा कि अगले साल अगर केंद्र सरकार धान के समर्थन मूल्य में 100 रु. की वृद्धि करती है तो , राज्य सरकार 2640 में धान खरीदी करेगी वही और अगले साल धान के समर्थन मूल्य में केंद्र 150 रु. की वृद्धि करेगी तो राज्य सरकार 2800 रु. में धान खरीदी करने को तैयार है।
0 Comments