डीए वृद्धि आदेश जारी ,, कर्मचारियों को 22 और 174 फीसदी मिलेगी महंगाई भत्ता DA Increase Order Of Employees Issued Order , See Order

छत्तीसगढ़ शासन वित्त विभाग ने जारी किये आदेश , कर्मचारियों को 22 और 174 फीसदी डीए DA Increase Order Of Employees Issued Order , See Order 

a2zkhabri.com रायपुर - राज्य के कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में मुख्यमंत्री के ऐलान के 24 घंटे के अंदर ही वित्त विभाग छत्तीसगढ़ ने राज्य के कर्मचारियों के बढे हुए डीए का आदेश जारी कर दिया है। जारी आदेशानुसार सातवें वेतनमान प्राप्त कर रहे कर्मचारियों को अब 22 फीसदी महंगाई भत्ता मिलेगी वही छठवां वेतनमान प्राप्त कर रहे कर्मचारियों को अब 174 फीसदी महंगाई भत्ता मिलेगी। उक्त बढे हुए महंगाई भत्ता का आदेश 01 मई 2022 से प्रभावी होगी। 

देखें आदेश - 

छत्तीसगढ़ शासन वित्त विभाग नया रायपुर अटल नगर दिनांक 2.5.22 के अनुसार एवं वित्त विभाग के ज्ञापन क्रमांक 583 / एफ 2013 - 04 - 00416 /वि /नि/चार दिनांक 17 सितम्बर 2021 द्वारा राज्य शासन के कर्मचारियों को माह जुलाई 2021 से सातवें वेतनमान में 17 % की दर से तथा छठवें वेतनमान की दर में 164 % की दर से महंगाई भत्ता दिया जा रहा है। 

इसे भी देखें - 

नई वेतन गणना चार्ट यहाँ देखें। 

छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग में बंपर सरकारी नौकरी भर्ती। 

राज्य शासन द्वारा निर्णय लिया गया है कि राज्य शासन के शासकीय सेवकों को दिनांक 01.05.22 से 22 प्रतिशत महंगाई भत्ता वही छठवे वेतनमान प्राप्त कर रहे कर्मचारियों को 174 फीसदी महंगाई भत्ता दिया जायेगा। यह आदेश 01 मई 2022 से लागु होगी। वही महंगाई भत्ते की गणना मूलवेतन के आधार पर किया जाएगा। इसमें विशेष भत्ता व्यक्तिगत भत्ता शामिल नहीं होगा। 

आदेश डाउनलोड करें - 


Post a Comment

0 Comments