गर्मी को देखते हुए शाला संचालन समय में हुआ बदलाव , देखें शिक्षा अधिकारी द्वारा जारी आदेश Change In Operating Time Of Scorching Summer School , Order Issued
a2zkhabri.com न्यूज़ - प्रदेश में भीषण गर्मी पड़ना शुरू हो गया है। मार्च के मध्य में ही तापमान 40 डिग्री के करीब पहुँच गया गया है। भीषण गर्मी को देखते हुए अब स्कूलों को प्रातः लगाने के आदेश जारी हो गये है। छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग छत्तीसगढ़ के निर्देशानुसार जिला शिक्षा अधिकारी गरियाबंद ने एक पाली में संचालित होने वाले स्कूलों और दो पाली में संचालित होने वाले स्कूलों के लिए समय निर्धारित कर दिया है।
देखें आदेश -
कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी जिला गरियाबंद द्वारा जारी आदेशानुसार , छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग मंत्रालय महानदी भवन नवा रायपुर अटल नगर का आदेश क्रमांक एफ 3 - 2 /2018 /20 - तीन नवा रायपुर अटल नगर दिनांक 21.02.2022 एवं पत्र क्रमांक / 128 स्कूल शिक्षा विभाग / ग्रीष्मावकाश 2022 नवा रायपुर दिनांक 28.02 .2022 के परिपालन में जिला गरियाबंद के अंतर्गत संचालित प्राथमिक शाला एवं पूर्व माध्यमिक शाला के शैक्षणिक समयावधि को बढ़ते हुए गर्मी के कारण शाला सञ्चालन में दिनांक 28 मार्च 2022 से निम्नानुसार परिवर्तन किया जाता है -
👉10 वीं , 12 वीं बोर्ड रिजल्ट,,, इस तारीख को होगी जारी।
1. एक पाली में संचालित होने वाले समस्त प्राथमिक / पूर्व माध्यमिक शालाएं सोमवार से शनिवार तक प्रातः 7.30 से 11.30 तक संचालित होंगे।
2. ऐसे स्कूल जहाँ दो पाली में स्कूल संचालित हो रही है वह पूर्व निर्धारित समय अनुसार ही संचालित होते रहेंगे।
3. हाई स्कूल, हायर सेकेंडरी स्कूल सर्टिफिकेट परीक्षा , ओपन स्कूल परीक्षा , कक्षा 9 वीं , 11 वीं की परीक्षा निर्धारित समय सारिणी अनुसार ही संचालित होंगे।
आदेश डाउनलोड करें 👇 -
0 Comments