छ.ग. 10 वीं , 12 वीं बोर्ड परीक्षा रिजल्ट ,, 10 मई तक In The First Week Of Chhattisgarh 10th , 12th Board Exam Result

छत्तीसगढ़ 10 वीं , 12 वीं बोर्ड परीक्षा रिजल्ट 10 मई तक ,, मूल्यांकन कार्य प्रारम्भ In The First Week Of Chhattisgarh 10th , 12th Board Exam Results 

a2zkhabri.com रायपुर - छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल रायपुर द्वारा आयोजित कक्षा 10 वीं , 12 वीं बोर्ड परीक्षा के परिणाम 10 मई तक जारी हो जाएंगे। कक्षा 10 वीं , 12 वीं बोर्ड परीक्षा के उत्तर पुस्तिका के मूल्यांकन कार्य प्रारम्भ हो रहे है। मूल्यांकन की तैयारी पूरी हो गई है। रायपुर में 2 मूल्यांकन केंद्र सहित पुरे प्रदेशभर में 30 मूल्यांकन केंद्र बनाए गए है। शिक्षा विभाग के अधिकारीयों ने बताया कि मूल्याङ्कन कर्ताओं की लिस्ट भी बना ली गई है। 

👉शिक्षक है या डाकिया ,, पढ़ाना लिखाना छोड़ बना रहे डाक। 

23 मार्च को 10 वीं का पेपर होगा समाप्त - 10 वीं बोर्ड की परीक्षा 23 मार्च को समाप्त हो जाएगी। परीक्षा समाप्त होते ही तत्काल मूल्यांकन कार्य शुरू हो जायेंगे। 02 मार्च से सीजी बोर्ड की परीक्षा शुरू हुई है। 30 मार्च तक सभी पेपर समाप्त हो जायेंगे। 10 वीं की परीक्षा पहले समाप्त होगी जिस कारण 10 वीं कक्षा की मूल्यांकन कार्य पहले शुरू होंगे। हालाँकि इस बार भी 10 वीं और 12 वीं के नतीजे एक साथ जारी किए जाएंगे। राजधानी में जेएन पांडेय मल्टीपरपस स्कूल और दानी गर्ल्स स्कूल को मूल्यांकन सेंटर बनाया गया है। 

ब्रेकिंग - प्रदेश के कर्मचारियों को 31 फीसदी डीए नहीं मिलने से भारी नुक्सान , देखें गणना। 

पिछले वर्ष कोरोना संक्रमण के कारण 10 वीं की परीक्षा नहीं हुई थी।  असाइनमेंट के आधार पर नतीजे जारी किये गए थे। 12 वीं की पेपर हुई थी लेकिन छात्रों ने घर से उत्तर लिखकर जमा किया था। वही मूल्यांकन का कार्य मूल्यांकन कर्ताओं ने भी घर बैठे किया था। लेकिन इस बार कोरोना काल से पहले की ही तरह परीक्षा आयोजित हो रही है और मूल्यांकन केंद्र में ही मूल्यांकन किया जाएगा। 

ब्रेकिंग - स्कूलों में एप्प के माध्यम से ऑनलाइन पढ़ाने के निर्देश। 

बोर्ड परीक्षा में 6.73 लाख परीक्षार्थी - छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित इस वर्ष के बोर्ड परीक्षा में 6.73 लाख परीक्षार्थी शामिल हुए है। कक्षा 10 वीं में करीब 3.80 लाख और कक्षा 12 वीं में 2.93 लाख परीक्षार्थी शामिल हुए है। 23 को 10 वीं की परीक्षा समाप्त हो जाएगी। हालाँकि होली के पहले ही कठिन विषयों के एग्जाम हो गए है। 23 मार्च को दृष्टिहीन छात्रों के लिए संगीत और मूकबधिर छात्रों  ड्राइंग एंड पेंटिंग का पेपर होगा। 

परीक्षार्थी रिजल्ट देखने के लिए हमारे वेबसाइट - a2zkhabri.com पर नियमित विजिट  करते रहे। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा रिजल्ट जारी होते ही हम अपने वेबसाइट पर रिजल्ट देखने के डायरेक्ट लिंक उपलब्ध कराते है। 

Post a Comment

0 Comments