36 साल बाद नई शिक्षा निति को देश में मंजूरी , 10 वीं बोर्ड समाप्त , जाने वायरल न्यूज़ की सच्चाई Central Cabinet Approves New Education Policy , 10th Board Is Over , Now 4 Years Will Be Graduate
a2zkhabri.com नई दिल्ली - माननीय मंत्री शिक्षा विभाग , भारत सरकार द्वारा प्रस्तावित नई शिक्षा नीति 2020 को दिनांक 23.03.2022 को मंजूरी मिल गई है। केंद्रीय केबिनेट की मजूरी के बाद देश में 36 साल बाद नई शिक्षा नीति लागु होगी। नई शिक्षा नीति में कई अहम् बदलाव हुए है जिनमे 10 वीं बोर्ड एवं एमफिल को समाप्त कर दी गई है। ये सभी न्यूज़ फर्जी है। देश में बड़ी तेजी से वायरल हो रहे यह न्यूज़ पूरी तरह से फेक / Fake है।
अन्य खबर -
सामूहिक नक़ल का आरोप लगाकर शिक्षा अधिकारी ने की पैसे की मांग।
भीषण गर्मी शाला संचालन समय में बदलाव।
फेक न्यूज़ की खास बातें -
5 Years Fundamental - Nursery , jr kg , sr kg , 1st And Second
3 Years Preparatory - 3rd , 4th ,5th
3 Years Middle - 6th , 7th , 8th
4 Years Secondary - 9th , ssc , 11th (fyjc ), 12th (syjc )
1. केवल 12 वीं क्लास में बोर्ड होगा।
2. एमफिल होगा बंद कालेज की डिग्री 4 साल की।
3. 10 वीं बोर्ड ख़त्म , एमफिल भी होगा बंद।
4. अब 5 वीं तक के छात्रों को स्थानीय भाषा , मातृ भाषा और राष्ट्रिय भाषा में ही पढ़ाया जाएगा।
5. पहले 10 वीं बोर्ड अनिवार्य होता था अब नहीं होगा।
6. 9 वीं से 12 वीं तक सेमेस्टर में परीक्षा होगी। स्कूली शिक्षा को 5 +3 +3+4 फार्मूले के तहत पढ़ाया जायेगा।
7. कालेज की डिग्री 3 और 4 साल की होगी।
8. एमए के छात्र सीधे पीएचडी कर सकेंगे। इसके अतिरिक्त और कई जानकारी फर्जी न्यूज़ में है।
0 Comments