राज्य परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा छत्तीसगढ़ का स्कूलों में टेलीप्रेक्टीज एवं निक्लर एप्प का उपयोग करने निर्देश जारी Instruction Issued For Using Teliprecties And Niclar App In Schools
a2zkhabri.com रायपुर - राज्य परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा छत्तीसगढ़ द्वारा छत्तीसगढ़ स्कूल शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार स्कूलों में टेलीप्रेक्टीज एवं निक्लर एप्प का नियमित उपयोग करने का आदेश जारी किया गया है। टेलीप्रेक्टीज एप्प के माध्यम से स्कूली बच्चे स्कूल एवं घर में अधिकाधिक अभ्यास कर सकते है वही निक्लर एप्प के माध्यम से कक्षाओं में नियमित आकलन किया जा सकता है।
ब्रेकिंग - पदोन्नति के बाद होगी सहायक शिक्षकों की वेतन विसंगति दूर।
छत्तीसगढ़ स्कूल शिक्षा विभाग के निर्देश पर राज्य परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा रायपुर द्वारा जारी निर्देशानुसार राज्य के स्कूलों मे बच्चों की उपलब्धि में सुधर लाने , उनके मूलभूत दक्षतायों में सुधार हेतु घर पर एवं स्कूल में अभ्यास के पर्याप्त अवसर देने हेतु सभी शालाओं में टेलीप्रेक्टीज एवं निक्लर एप्प का उपयोग कक्षाओं में सुनिश्चित करवाया जाना है।
ब्रेकिंग - सहायक शिक्षक भर्ती द्वितीय चयन सूचि जारी , पेखें पोस्टिंग लिस्ट।
टेलीप्रेक्टीज के माध्यम से बच्चों द्वारा स्कूल एवं घर पर रहकर अधिकाधिक अभ्यास निक्लर एप्प के माध्यम से कक्षा में नियमित आकलन आदि के लिए कृपया राज्य परियोजना कार्यालय के माध्यम से सभी आवश्यक दिशा निर्देश जारी करवाएं।
स्कूलों एवं घरों में टेलीप्रेक्टीज के उपयोग हेतु प्रश्नों को साझा करना एवं निक्लर एप्प के लिए कार्ड का नमूना आदि स्कूलों को उपलब्ध करवाएं जाने का अनुरोध है। अतः अब स्कूलों हेतु बहुत जल्द विस्तृत दिशा निर्देश जारी किए जाएंगे।
आदेश डाउनलोड करें -
0 Comments