एनपीएस से जीपीएफ में ट्रांसफर होगी राशि ,, आधा राशि सरकार के खाते में आधा राशि कर्मचारी के खाते में ,, देखें एनपीएस से जीपीएफ परिवर्तन आदेश Amount Will Be Transferred From NPS To GPF , See Change Order

पुरानी पेंशन बहाल - एनपीएस की राशि जाएगी अब जीपीएफ खाते में , जमा राशि के होंगे दो हिस्से एक सरकार की और एक कर्मचारी की , देखें एनपीएस से जीपीएफ में परिवर्तन प्रक्रिया आदेश Amount Will Be Transferred From NPS To GPF , See Change Order 

a2zkhabri.com रायपुर - कर्मचारियों की सबसे बड़ी मांग पुरानी पेंशन बहाल हो गई है। बहाल होते की कर्मचारियों के मन में कई सवाल आ रहे है, सोशल मिडिया में चल रही चर्चाओं में कि एनपीएस खाते में जमा राशि कहा जाएगी , क्या पूरी राशि कर्मचारियों को मिलेगी या सरकार के खाते में चली जाएगी , इस तरह से कई सवाल घूम रहे है। यहाँ पर हम आपको बताना चाहेंगे कि एनपीएस में जमा राशि का आधा हिस्सा कर्मचारी का है जबकि आधा हिस्सा सरकार का है, क्योंकि जितनी कटौती कर्मचारी के वेतन से होती है उतनी राशि सरकार भी अपने तरफ से खाते में जमा करती थी। 

ब्रेकिंग - 6 नए तहसीलों की सौगात , देखें सूचि। 

एनपीएस खाते से जीपीएफ खाते में ट्रांसफर होगी राशि - छत्तीसगढ़ प्रदेश में ही ऐसी प्रक्रिया एक केश में अपनाई गई थी , जिसके आधार पर एनपीएस में जमा राशि को जीपीएफ में ट्रांसफर किया गया था। एनपीएस में जमा राशि का दो बराबर भाग  बांटते हुए एक हिस्से को कर्मचारी के खाते में वही दूसरे हिस्से को सरकार के खाते में जमा की गई थी। इस तरह से अब राज्य में जितने भी सरकारी अधिकारी , कर्मचारी है उनके एनपीएस राशि को जीपीएफ / डीपीएफ खाते में ट्रांसफर की जाएगी। संभवतः सभी कर्मचारियों की जीपीएफ खाता भी खोला जायेगा। 

NPS से GPF में परिवर्तन आदेश (पीडीएफ ) डाउनलोड करें 👇-

एनपीएस से जीपीएफ में परिवर्तन आदेश डाउनलोड करें। 







Post a Comment

0 Comments