27583 पदों में होगी पदोन्नति , रिक्त पदों की सूचि यहाँ देखें Cases Of Headmaster Vacant , District Wise Vacancies Data Released

जिलावार प्रधान पाठक के रिक्त पदों के आंकड़ा जारी , देखें जिलावार कितने पदों में होगी पदोन्नति 27583 Cases Of Headmaster Vacant , District Wise Vacancies Data Released 

a2zkhabri.com रायपुर - सहायक शिक्षकों की पदोन्नति प्रक्रिया शुरू हो गई है। वही आज छत्तीसगढ़ के राजपत्र में भी संशोधित पदोन्नति नियम का प्रकाशन कर दिया गया है। विभाग द्वारा जारी आकड़ा के अनुसार प्रदेश में प्राथमिक प्रधान पाठक के 30723 पद स्वीकृत है जिसमे से 9190 पदों में प्रधान पाठक कार्यरत है। वही प्राथमिक प्रधान पाठक के 21533 पद रिक्त है। इसी तरह मिडिल प्रधान पाठक के 13096 पद स्वीकृत है जिसमे से 7046 पदों में प्रधान पाठक कार्यरत है वही 6050 पद रिक्त है। जिलावार रिक्त पदों की जानकारी आप नीचे देख सकते है। 

ब्रेकिंग - पदोन्नति नहीं लेने वाले शिक्षकों को,,,क्रमोन्नति भी नहीं मिलेगी।

विभाग द्वारा जारी सूचि अनुसार प्राथमिक प्रधान पाठक के जिलावार रिक्त पदों की संख्या इस प्रकार है - रायपुर 296 , गरियाबंद 754 , बलौदाबाजार 645 , महासमुंद 1029 , धमतरी 637 , दुर्ग 307 , कबीरधाम 850 , बेमेतरा 617 , बालोद 527 , राजनांदगांव 1343 , कोरबा 1114 , बिलासपुर 762 , गौरेला पेंड्रा मरवाही 433 , मुंगेली 557 , जांजगीर चाम्पा 547 , रायगढ़ 1056 , सक्ति 616 , कोरिया 805 , जशपुर 628 , सूरजपुर 1007 , सरगुजा 532 , बलरामपुर - रामानुजगंज 1122 , उत्तर बस्तर , कांकेर - 914 , दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा 526 , सुकमा 487 , जगदलपुर 1219 , नारायणपुर 359 , कोंडागांव 1143 , बीजापुर 701 इस तरह से पुरे प्रदेश में प्राथमिक प्रधान पाठक के 21533 पद रिक्त है। 

देखें जिलावार आंकड़ा 👇- 

राजपत्र में प्रकाशित संशोधित अधिसूचना डाउनलोड करें 👇- 

Post a Comment

0 Comments