शराब दुकान सेल्समैन भर्ती , 12 वीं पास करें आवेदन CG Wine Shop Bharti / Recruitment Notification 2022

12 वीं पास अभ्यर्थी के पास शराब दुकानों में नौकरी का सुनहरा अवसर CG Wine Shop Bharti / Recruitment Notification 2022 

a2zkhabri.com रायपुर - शराब दूकानों में नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के पास नौकरी पाने का सुनहरा अवसर है , क्यंकि अभी हाल ही जिला एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र रायपुर द्वारा स्थानीय शिक्षित एवं बेरोजगार युवाओं को निजी क्षेत्र में  रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से पुराना पुलिस मुख्यालय परिसर स्थित जिला रोजगार एवं मार्गदर्शन केंद्र रायपुर  प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। शराब दुकान सेल्समैन हेतु 100 पद सहित अन्य पदों में नौकरी हेतु आवेदन करने के इच्छुक दिए गए जानकारी अनुसार उक्त प्लेसमेंट कैप्म में शामिल हो सकता है। 

ब्रेकिंग - कालेजों के एग्जाम होंगे इस वर्ष भी ऑनलाइन ,, देखें विवरण। 

रोजगार एवं मार्गदर्शन केंद्र रायपुर के उप संचालक ने चर्चा के दौरान बताया कि निजी क्षेत्रों के नियोजकों a2zइंफ़्रा सर्विस लिमिटेड रायपुर द्वारा सेल्समैन ( वाइन शॉप ) के 100 पदों पर , तथा उमादेवी बहु उद्देशीय शिक्षा एवं विकास संस्थान रायपुर द्वारा सुपरवाइजर, डीपीटी, ट्रेनर, कम्प्यूटर ऑपरेटर, सर्वेयर सहित अन्य पदों में भी भर्ती किया जाना है। उक्त पदों में नौकरी हेतु आवेदन करने के इच्छुक अभ्यर्थी निर्धारित तिथि एवं समय में उपस्थित होकर प्लेसमेंट कैम्प में भाग ले सकता है। 

ब्रेकिंग- 12 वीं पास हेतु छत्तीसगढ़ मंत्रालय सरकारी नौकरी भर्ती। 

प्लेसमेंट कैम्प तिथि - 30 मार्च 2022 

स्थान - जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र पुराना पुलिस मुख्यालय परिसर रायपुर। 

कुलपद - 110 लगभग 

शैक्षणिक योग्यता - शराब दुकान सेल्स मैन हेतु 12 वीं उत्तीर्ण तथा अन्य पदों हेतु पद अनुसार 12 वीं एवं स्नातक होने चाहिए। अधिक जानकारी के लिए जिला एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र रायपुर से संपर्क करें। 

ब्रेकिंग- पुरानी पेंशन बहाली हेतु विभागीय गतिविधि शुरू ,, एनपीएस कटौती बंद। 

प्लेसमेंट कैम्प हेतु आवश्यक दिशा निर्देश 👇- 

1. आवेदक निर्धारित तिथि एवं समय का विशेष ध्यान रखें। 

2. सभी शैक्षणिक अर्हताओं की मूल प्रति एवं स्वप्रमाणित छाया प्रति अवश्य रखें। 

3. आधार कार्ड , राशन कार्ड , ड्राइविंग लाइसेंस सहित फोटो अवश्य रखें। 

4. निर्धारित योग्यता रखने वाले अभ्यर्थी ही प्लेसमेंट कैम्प में भाग लेवें। अन्य सभी जानकारी के लिए रोजगार कार्यालय रायपुर से संपर्क करें। 

Post a Comment

0 Comments