पदोन्नति में स्टे यथावत - 06 अप्रैल को अगली सुनवाई ,, शिक्षकों में निराशा Promotion Stay , Now Next Hearing Will Be On 06 Aprail

पदोन्नति में स्टे यथावत - 06 अप्रैल को अगली सुनवाई , पदोन्नति प्रक्रिया लंबित होने से शिक्षकों में निराशा Promotion Stay , Now Next Hearing Will Be On 06 Aprail 

a2zkhabri.com बिलासपुर - हाईकोर्ट बिलासपुर में आज भी पदोन्नति के सम्बन्ध में जारी याचिका पर आज सुनवाई हुई लेकिन सरकार के तरफ से जवाब नहीं आया। अब अगली सुनवाई की तारीख 06 अप्रैल दी गई है। आज उम्मीद लगाया जा रहा था कि आज के सुनवाई के बाद पदोन्नति में लगा स्टे समाप्त हो जाएगी लेकिन हाईकोर्ट में आज भी बहस नहीं हो पाया। वही केश लिस्टिंग में अब अगली सुनवाई 06 अप्रैल निर्धारित की गई है। वही पदोन्नति प्रक्रिया लगातार आगे बढ़ने से शिक्षकों में निराशा है। 

देखें केश लिस्टिंग - 

अन्य खबर - 

होली सहित अन्य सभी छुट्टी लिस्ट जारी , देखें सम्पूर्ण छुट्टी लिस्ट। 

सहायक शिक्षक फिर करेंगे आंदोलन , 21 मार्च को बड़ी रैली। 

04 फीसदी बढ़ेगी महंगाई भत्ता ,, जाने छत्तीसगढ़ की स्थिति। 

Post a Comment

0 Comments