कर्मचारियों के मांगों के सन्दर्भ में मंत्रालय में कल बड़ी बैठक , वेतन विसंगति , महंगाई भत्ता के सन्दर्भ में होगी चर्चा In The Context Of The Demands Of The Employees , The Issue Of Dearness Allowance And Salary Discripancy Will Be Discussed In A Big Meeting

कर्मचारियों के वेतन विसंगति और डीए सहित लंबित 14 मांगों के सन्दर्भ में बड़ी बैठक In The Context Of The Demands Of The Employees , The Issue Of Dearness Allowance And Salary Discripancy Will Be Discussed In A Big Meeting 

a2zkhabri.com रायपुर - कर्मचारियों के 14 सूत्रीय मांगों के सन्दर्भ में गठित कमिटी की बड़ी बैठक होगी। उक्त बैठक में कर्मचारियों के वेतन विसंगति, महंगाई भत्ता सहित अन्य 14 लंबित मांगों के सन्दर्भ विस्तृत चर्चा की जाएगी। ज्ञात हो कि प्रदेश के कर्मचारियों के लंबित महंगाई भत्ता , वेतन विसंगति सहित लगभग 14 मांगों के परिक्षण हेतु हाई पावर कमिटी बनाई गई है। उक्त कमिटी की पहली दौर की बैठक 27 अक्टूबर 2021 को संपन्न हो गई है वही अब दूसरी दौर की बैठक 03 मार्च 2022 को आयोजित हो रही है। 

अन्य विभागीय खबर 👇- 

ब्रेकिंग - 1.25 लाख कर्मचारियों को पुरानी पेंशन की सौगात। 

बिग ब्रेकिंग - छ.ग. में भी बहाल होगी पुरानी पेंशन , बजट सत्र में होगा घोषणा। 

पदोन्नति ब्रेकिंग- कई शिक्षकों का हुआ डिमोशन ,, जेडी ने जारी की लिस्ट। 

ब्रेकिंग- मुख्यमंत्री की बड़ी सौगात , पुरानी पेंशन बहाल करने का किया ऐलान। 

सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी आदेश देखें - 

छत्तीसगढ़ शासन सामान्य प्रशासन विभाग मंत्रालय महानदी भवन द्वारा जारी आदेशानुसार प्रदेश के कर्मचारियों एवं अधिकारीयों के लंबित 14 सूत्रीय मांगों के निराकरण हेतु गठित कमिटी की पहली दौर की बैठक 27 अक्टूबर 2021 को आयोजित की गई थी उसी के तारतम्य में दिनांक 03 मार्च 2022 अपरान्ह 3 : 00 बजे बैठक आयोजित किया जाएगा। कोरोना वायरस के संक्रमण के खतरे को देखते हुए सिमित संख्या में कर्मचारियों को उपस्थित होने कहा गया है। 

आदेश डाउनलोड करें 👇- 

Post a Comment

0 Comments