शिक्षकों की पदोन्नति सूचि हुआ निरस्त,, गलत वरिष्ठता निर्धारण कर स्थानांतरण से आए शिक्षकों को मिला था वरिष्ठता का लाभ , नियोक्ता बदलने से वरिष्ठा होती है प्रभावित Promotion List Of Teachers Canceled , Order Issued
a2zkhabri.com दुर्ग - छत्तीसगढ़ स्कूल शिक्षा विभाग शिक्षा संभाग दुर्ग द्वारा मिडिल स्कूल प्रधान पाठक के पदों में पदोन्नति सूचि जारी की गई थी, उक्त सूचि में अन्य जिले या अन्य ब्लॉक (नियोक्ता बदलने पर ) से आए शिक्षकों को नियम विरुद्ध वरिष्ठता का लाभ देते हुए पदोन्नति दे दी गई थी। विवाद के बाद संयुक्त संचालक शिक्षा संभाग दुर्ग ने उक्त सूचि से अपात्र शिक्षकों के पदोन्नति को निरस्त करते हुए सम्बंधित शिक्षकों के सूचि को जारी कर दिया है। उक्त आदेश के जारी होते ही शिक्षकों में हड़कंप मच गया है।
बिग ब्रेकिंग - छत्तीसगढ़ में भी बहाल होगी पुरानी पेंशन, बजट सत्र में होगा ऐलान।
क्यों हुई शिक्षकों की पदोन्नति निरस्त , जाने यहाँ - संयुक्त संचालक शिक्षा संभाग दुर्ग ने अपने द्वारा ही जारी किये गए पदोन्नति सूचि को निरस्त कर दिया है , दरअसल दुर्ग संभाग के अंतर्गत जो मिडिल स्कूल प्रधान पाठक के पदों में पदोन्नति सूचि जारी हुई थी , उसमे स्थानांतरण से आए हुए शिक्षकों को वरिष्ठता का लाभ देते हुए नियम विरुद्ध पदोन्नति दे दी गई थी। नियमानुसार स्कूल शिक्षा विभाग (संविलियन के पहले या संविलियन के बाद ) नियोक्ता बदलते ही सम्बंधित कर्मचारी की वरिष्ठता प्रभावित होती है। वरिष्ठता निर्धारण के सम्बन्ध में संविलियन आदेश में भी स्पष्ट उल्लेख है। यदि शिक्षक स्वयं से स्थानांतरण कराया हो जिससे उसके नियोक्ता बदल गया हो तो वरिष्ठता प्रभावित होगी।
ब्रेकिंग- मुख्यमंत्री का बड़ा ऐलान , कर्मचारियों की सबसे बड़ी मांग पूरी।
40 शिक्षकों की पदोन्नति हुई है निरस्त - कार्यालय संयुक्त संचालक शिक्षा संभाग दुर्ग द्वारा जो सूचि जारी की गई है उसके अनुसार 40 शिक्षकों की पदोन्नति को निरस्त की गई है। वही प्रदेश में इस मुद्दे पर कई शिक्षकों ने हाईकोर्ट मे याचिका भी दाखिल किये है। यदि कोर्ट नियमानुसार वरिष्ठता का लाभ देने का आदेश देती है तो इन शिक्षकों को कोई लाभ नहीं होगा। यदि कोर्ट स्वयं ये निर्णय देंगे की इनकी प्रथम नियुक्ति तिथि से वरिष्ठता की गणना करें तभी ट्रांसफर वाले शिक्षकों को लाभ होगा। हालाँकि अभी इस पर कोई सुनवाई नहीं हुई है।
डिमोशन होने वाले शिक्षकों की सूचि 👇-
2 Comments
Tinting and Brace yourself for a very stylish titanium nail jewelry
ReplyDeleteThe Tinting & Brace yourself for a tungsten titanium very stylish titanium titanium septum jewelry nail jewelry. titanium blue This one is just the perfect place to 2017 ford focus titanium get a chi titanium flat iron true platinum gold gemstone
r946w6vwqqy806 wholesale sex toys,sex chair,dildo,rabbit vibrators,wholesale sex toys,vibrators,G-Spot Vibrators,anal toys,dog dildo o438m3cqkcf907
ReplyDelete