छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग ने ग्रीष्मकालीन अवकाश सहित शिक्षा सत्र अवधि 2021 - 22 में किया बदलाव , अब सिर्फ 32 दिनों की मिलेगी ग्रीष्मकालीन छुट्टी Changed In Summer Vacation Including Education Session , Order Issued
a2zkhabri.com रायपुर - छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग मंत्रालय ने शिक्षा सत्र 2021 - 22 और ग्रीष्कालीन अवकाश में बदलाव कर दिया है। इससे पहले 12.10.2021 को शिक्षा सत्र 2021 - 22 और ग्रीष्मकालीन अवकाश आदेश जारी किया था। जिसमे 01 मई से 15 जून तक ग्रीष्मकालीन छुट्टी घोषित की गई थी जिसमे आंशिक संशोधन करते हुए अब 15 मई 2022 से 15 जून 2022 तक (कुल 32 दिन ) किया गया है, वही शिक्षा सत्र को 31 मार्च 2022 से 30 अप्रैल 2022 तक बढ़ाया जाने का निर्देश जारी हुआ है। वही आगामी शैक्षणिक सत्र 01 मई से 15 मई तक अतिरिक्त शैक्षणिक कार्य हेतु प्रारम्भ किया जाए।
स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा जारी आदेश डाउनलोड करें 👇-
अन्य विभागीय खबर 👇-
बिग ब्रेकिंग - पदोन्नति में स्टे 10 मार्च तक बढ़ी ,अब अगली सुनवाई के बाद स्थिति होगी स्पष्ट।
0 Comments