बड़ी खबर - पदोन्नति में 10 मार्च तक जारी रहेगी स्टे, अगली सुनवाई में स्थिति होगी स्पष्ट Prohibitation In Promotion Till March 10 Will Be Clear In The Next Hearing
a2zkhabri.com बिलासपुर - पदोन्नति से सम्बंधित इस वक्त की बड़ी खबर है , पदोन्नति में स्टे के सम्बन्ध में आज हाई कोर्ट बिलासपुर में सुनवाई हुई जिसमे पदोन्नति प्रक्रिया में स्टे आगामी 10 मार्च तक बढ़ गई है। वही 10 मार्च को फिर सुनवाई होगी। ज्ञात हो कि स्कूल शिक्षा विभाग के अंतर्गत सहायक शिक्षक एवं शिक्षक एलबी संवर्ग की पदोन्नति प्राथमिक प्रधान पाठक , उच्च वर्ग शिक्षक और मिडिल प्रधान पाठक के पदों में पदोन्नति हो रही थी , स्पष्ट वरिष्ठता निर्धारण सहित अन्य त्रुटियां होने के कारण उक्त पदोन्नति प्रक्रिया को हाईकोर्ट ने रोक लगा दी है।
हाईकोर्ट के स्टे आदेश के बाद भी आज जारी हो गए थे पदोन्नति आदेश - जिला शिक्षा अधिकारी बालोद ने पदोन्नति प्रक्रिया बाद आज सहायक शिक्षक से प्राथमिक प्रधान पाठक के पदों में पदोन्नति लिस्ट जारी कर दिया था। हालाँकि सोसल मिडिया में उक्त आदेश के वायरल और हाईकोर्ट के आदेश का उल्लंघन करने का आरोप लगते ही उक्त आदेश को तत्काल जिला शिक्षा अधिकारी ने वापस ले लिया। इससे पहले भी कवर्धा जिला शिक्षा अधिकारी ने पदोन्नति में स्टे होने के बाद भी पुराना तिथि से आदेश जारी किया था।
डीईओ ने आदेश लिया वापस -
2 Comments
Promotion To chhodo Yaha Noukari Bhi Nahi Nikal Raha Hai
ReplyDeleteबहुत ही सुंदर जानकारी महोदय
ReplyDelete