महिला होम गार्ड की होगी बंपर भर्ती 1715 पदों हेतु जारी हुआ जिलावार पद सेटअप , देखें विभागीय विज्ञापन Direct Recruitment In 1715 Posts Of Chhattisgarh Mahila Nagar Sainik / CG Home Guard Bharti 2021 - 22 Notification
a2zkhabri.com रायपुर - सरकारी नौकरी की तलाश कर रही प्रदेश के योग्यताधारी युवतियों के पास सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा अवसर है क्योंकि अभी हाल ही 1715 पदों में महिला नगर सैनिक , होम गार्ड के पदों में भर्ती हेतु जिलावार पद सेटअप जारी किया गया है। यदि आप उक्त पदों में नौकरी करने के इच्छुक है तो कृपया विभाग द्वारा जारी विभागीय विज्ञापन को अच्छे से पढ़ने के बाद अर्हता होने पर अवश्य आवेदन करें।
विभागीय विज्ञापन डाउनलोड करें -
नगर सेना अग्नि शमन आपातकालीन सेवाएं तथा एसडीआरएफ मुख्यालय रायपुर द्वारा जारी विज्ञापन अनुसार कन्या / महिला आश्रम एवं छात्रावासों में होम गार्ड की भर्ती की जानी है। पूर्व के रिक्त 219 महिला नगर सैनिक एवं नए 1496 कुल 1715 महिला नगर सैनिक, होम गार्ड के पदों में भर्ती हेतु वित्त विभाग से अनुमति मिल गई है। विभाग द्वारा जिलावार रिक्त पदों की सूचि जारी कर दी गई है। महिला नगर सैनिक , होम गार्ड के पदों में जाने के इच्छुक युवतियां / अभ्यर्थी कृपया नीचे दी गई विभागीय विज्ञापन को डाउनलोड कर अध्ययन करने के बाद अवश्य आवेदन करें।
विज्ञापन डाउनलोड करें -
पद का नाम - महिला नगर सैनिक / होम गार्ड
पद संख्या - 1715
जॉब स्थल - छ.ग. के सभी 28 जिले (सूचि विज्ञापन में देखें )
अन्य जॉब्स इसे भी देखें -
छत्तीसगढ़ व्यापम लेखापाल सीधी भर्ती , देखें विज्ञापन।
छत्तीसगढ़ राशन दूकान संचालन हेतु तत्काल करें आवेदन।
छात्रावास अधीक्षक के 390 पदों में होगी बम्पर भर्ती।
विभाग द्वारा जारी विज्ञापन नीचे डाउनलोड कर अध्ययन करें -
1 Comments
Borgata Hotel Casino & Spa Launches New "Blueprint - JTHub
ReplyDeleteBorgata 공주 출장마사지 Hotel Casino & 의정부 출장마사지 Spa, a hotel-casino in Atlantic City announced 경주 출장안마 it will 서산 출장안마 introduce an updated and improved online gaming experience to 나주 출장안마 Borgata patrons