अब रविवार को भी खुलेंगे स्कूल , आदेश जारी , कोर्ट का निर्णय 10 वीं , 12 वीं परीक्षा ऑफलाइन ही होगी Now Schools Will Open On Sunday Also , Order Issued

रविवार एवं अवकाश के दिनों में भी उपचारात्मक शिक्षण हेतु स्कूल खोलने निर्देश  Now Schools Will Open On Sunday Also , Order Issued 

a2zkhabri.com बस्तर- कार्यालय कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी जिला बस्तर शाखा - राष्ट्रिय माध्यमिक शिक्षा मिशन ने आदेश जारी कर रविवार एवं अवकाश के दिनों में उपचारात्मक शिक्षण हेतु शाला का संचालन करने कहा है। उक्त आदेश के जारी होते ही कई शिक्षकों ने इसका विरोध भी शुरू कर दिया है। जारी आदेश में परीक्षा का हवाला देते हुए रविवार सहित अवकाश के दिनों में भी परीक्षा तैयारी कराने कहा है। देखें जिला कलेक्टर द्वारा जारी आदेश। 

ब्रेकिंग - कर्मचारी बोल रहे मुख्यमंत्री हो तो गहलोत जैसा ,,, वार्ना न हो। 

कलेक्टर द्वारा जारी आदेश - कार्यालय कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी जिला बस्तर शाखा - राष्ट्रिय माध्यमिक शिक्षा मिशन द्वारा सर्व प्राचार्य एवं खंड शिक्षा अधिकारी जिला बस्तर को जारी आदेशानुसार प्रत्येक रविवार एवं अवकाश के दिनों में आपके विकास खंड में संचालित समस्त शासकीय हाईस्कूल / हायर सेकेंडरी शालाओं में कक्षा 10 वीं एवं 12 वीं में अध्ययनरत विद्यार्थियों को निर्धारित शाला समय पर शाला में पदस्थ शिक्षकों के द्वारा शैक्षणिक सत्र की परीक्षा पूर्व तैयारी हेतु शाला में बुलाकर उपचारात्मक शिक्षण दिया जाना सुनिश्चित करें तथा कोरोना वायरस के फैलाव को रोकने सम्बंधित सभी निर्देशों का पालन करना भी सुनिश्चित करें। 

आदेश डाउनलोड करें  -

ब्रेकिंग  - विषयवार पदोन्नति हेतु पात्र शिक्षकों की सूचि जारी। 

10 वीं , 12 वीं बोर्ड परीक्षा ऑफलाइन और तय समय पर ही - सुप्रीम कोर्ट ने बोर्ड परीक्षा को ऑफलाइन के बजाय ऑनलाइन कराने की मांग को रद्द कर दिया है। अब कक्षा 10 वीं , 12 वीं की बोर्ड परीक्षा तय समय पर और परीक्षा केंद्र में ही लिया जाएगा। हालाँकि कोरोना की स्थिति को  देखते हुए परीक्षा बोर्ड और राज्य अंतिम फैसला ले सकते है। वर्तमान में कोरोना  स्थिति परीक्षा टालने जैसी नहीं है अतः परीक्षा केंद्र में ही परीक्षा होना लगभग तय है। उक्त फैसले को सुप्रीम कोर्ट ने सीबीएसई परीक्षा सहित राज्य बोर्ड परीक्षा हेतु जारी किया है। 

Post a Comment

0 Comments