प्रथम नियुक्ति तिथि से वरिष्ठता की मांग हेतु स्थानांतरित शिक्षक संघ का आज राजधानी रायपुर में आंदोलन Movement Of Transferred Teachers Union On February 18
a2zkhabri.com रायपुर - स्थानांतरित शिक्षक संघ द्वारा प्रथम नियुक्ति तिथि से वरिष्ठता की गणना की मांग हेतु राजधानी रायपुर में आज आंदोलन करेगा। वही साथियों को जाकेश साहू ने आंदोलन के दौरान अनुशासन में रहने कहा है। ज्ञात हो कि प्रदेश में स्कूल शिक्षा विभाग के अंतर्गत पिछले डेढ़ माह से पदोन्नति प्रक्रिया जारी है। वही पदोन्नति प्रक्रिया के दौरान पिछले डेढ़ माह से कई बिंदुओं पर विवाद जारी है। स्थानांतरित शिक्षकों के वरिष्ठता निर्धारण में सबसे ज्यादा विवाद हो रहा है। हालाँकि अभी हाईकोर्ट द्वारा स्टे है। लेकिन उम्मीद लगाया जा रहा है कि 21 फरवरी को सुनवाई होगी उसके बाद पुनः पदोन्नति प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।
आज होगा जोरदार , संघ के अध्यक्ष जाकेश साहू ने सोशल मिडिया के माध्यम से दी जानकारी - स्थानांतरित शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष श्री जाकेश साहू से अपने संघ के सभी सदस्यों को 18 फरवरी को आंदोलन हेतु परमिशन मिलने की जानकारी सोशल मिडिया के माध्यम से दिया है। वही उक्त आंदोलन में अपने परिवार सहित उपस्थित होने का अपील भी किया है। स्थानांतरित शिक्षक संघ पिछले कई दिनों से , वकील और विधायकों , मंत्रियों के चक्कर काट रहा है , और ज्ञापन देकर प्रथम नियुक्ति तिथि से वरिष्ठता की गणना करने की मांग कर रहा है।
अन्य विभागीय खबर 👇-
ट्रांसफर से आए और पदोन्नति पाए शिक्षकों को डिमोशन का झटका , देखें जेडी कार्यालय द्वारा जारी आदेश।
सहायक शिक्षक से उच्च वर्ग शिक्षक के पदों में पदोन्नति हेतु विषयवार प्रस्ताव जमा करने निर्देश जारी।
0 Comments