बिग ब्रेकिंग- सहायक शिक्षक एलबी से उच्च वर्ग शिक्षक के पदों में पदोन्नति हेतु प्रस्ताव प्रस्तुत करने निर्देश जारी Instructions Issued To Submit Proposal For Promotion From Assistant Teachers To Upper Class Teachers

सहायक शिक्षक एलबी (ई / टी ) संवर्ग से उच्च वर्ग शिक्षक के पदों में पदोन्नति हेतु प्रस्ताव जमा करने निर्देश जारी Instructions Issued To Submit Proposal For Promotion From Assistant Teachers To Upper Class Teachers 

a2zkhabri.com कबीरधाम - कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी कबीरधाम द्वारा सहायक शिक्षकों के प्राथमिक प्रधान पाठक के पदों पदोन्नति पश्चात्  शिक्षक से उच्च वर्ग शिक्षक के पदों में पदोन्नति हेतु समस्त विकासखंड शिक्षा अधिकारी को पदोन्नति प्रस्ताव प्रस्तुत करने निर्देश जारी किया है। ज्ञात हो कि कुछ दिन पहले कबीरधाम जिले में पदोन्नति प्रक्रिया में स्टे के खबर के बीच दनादन प्राथमिक प्रधान पाठक के पदों में पदस्थापना सूचि जारी हुई थी। वही सभी शिक्षक प्राथमिक प्रधान पाठक के पदों में कार्यभार ग्रहण भी कर चुके है। 

सहायक शिक्षक से शिक्षक के पदों में होगी पदोन्नति - कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी कबीरधाम द्वारा जारी आदेशानुसार अब सहायक शिक्षकों की उच्च वर्ग शिक्षक के पदों में पदोन्नति होगी। समस्त विकास खंड शिक्षा अधिकारी को निर्देश जारी कर विषयवार पदोन्नति प्रस्ताव प्रस्तुत करने कहा है। सभी खंड शिक्षा पदोन्नति प्रस्ताव को हार्ड सॉफ्ट कॉपी में 25 फरवरी 2022 तक अनिवार्य रूप से जमा करेंगे। 

आदेश डाउनलोड करें 👇- 



Post a Comment

0 Comments