संयुक्त संचालक से 165 शिक्षकों को पदस्थापना सूचि किया जारी ,, देखें कहाँ - कहाँ हुई शिक्षकों की पोस्टिंग CG Teachers Recruitment Posting List Download Here
a2zkhabri.com बिलासपुर - छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग के अंतर्गत 14580 पदों में शिक्षकों , सहायक शिक्षकों, व्याख्याताओं की सीधी भर्ती हेतु छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल द्वारा परीक्षा आयोजित की गई थी। परीक्षा परिणाम दिनांक 21.11.2019 अनुसार पात्र शिक्षकों की सूचि विषयवार पदस्थापना लिस्ट कार्यालय संयुक्त संचालक शिक्षा संभाग बिलासपुर द्वारा जारी किया गया है। सभी सूचि को नीचे डाउनलोड कर अध्ययन कर सकते है। पदांकित शाला की सूचि को आप चाहे तो विभागीय वेबसाइट पर जाकर भी अध्ययन कर सकते है।
अन्य विभागीय खबर👇 -
ब्रेकिंग- सप्ताह में 5 दिन स्कूल लगाने की मांग।
ब्रेकिंग -पदोन्नति हेतु पात्र शिक्षकों की विषयवार सूचि जारी।
ब्रेकिंग- पदोन्नति स्टे 10 मार्च को होगी आखरी सुनवाई।
पदस्थापना सूचि नीचे डाउनलोड करें और देखें 👇-
0 Comments