पदोन्नति हेतु कॉन्सलिंग कराने निर्देश जारी , भ्रष्टाचार पर लगेगी लगाम Now Promotion Will Be Done Through Counsling , Order Issued
a2zkhabri.com न्यूज़ - स्कूल शिक्षा विभाग के अंतर्गत जारी पदोन्नति प्रक्रिया के बीच रायगढ़ जिला से एक अच्छी खबर है। जिला शिक्षा अधिकारी ने प्राथमिक प्रधान पाठक के पदों में पदोन्नति की कार्यवाही को काउंसलिंग से कराने की आदेश जारी कर दिए है। प्राथमिक प्रधान पाठक सहित शिक्षक और मिडिल स्कूल प्रधान पाठक के पदों में काउंसलिंग से पदस्थापना देने की मांग किया जा रहा था लेकिन उच्च वर्ग शिक्षक और मिडिल स्कूल प्रधान पाठक के पदों में पात्रता रखने वाले शिक्षकों को डायरेक्ट पोस्टिंग दी गई है। वही रायगढ़ जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा जारी आदेश की प्रशंसा हो रही है।
रायगढ़ जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा जारी आदेश -
अन्य जिलों में भी हो काउंसलिंग से पदोन्नति - रायगढ़ जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा काउंसलिंग का आदेश जारी होते ही प्रदेश के अन्य जिलों में भी प्राथमिक प्रधान पाठक के पदों में पदोन्नति की कार्यवाही काउंसलिंग से कराये जाने की मांग शुरू हो गई है। यदि प्राथमिक प्रधान पाठक के पदों में काउंसलिंग कराने का आदेश उच्च कार्यालय का होगा तो निश्चित ही प्रदेश के सभी जिलों में आदेश जारी हो जाएगी। यदि उक्त निर्णय यदि सिर्फ रायगढ़ जिला शिक्षा अधिकारी के होंगे तो बहुत अच्छी बात है। अन्य जिलों में भी काउंसलिंग के माध्यम से पदोन्नति होने चाहिए।
1 Comments
भ्रष्टाचारी मे कमी क्या आएगा अधिकारी लोग ही भ्रष्ट हैं जितने बड़े अधिकारी उतनी ही भ्रष्ट हैं।
ReplyDelete