कार्यालय जिला एवं सत्र न्यायाधीश रायपुर, बिलासपुर, महासमुंद , बालोद , मुंगेली , दुर्ग ,कोरिया सहित अन्य जिलों में निकली चपरासी , सहायक ग्रेड 3 एवं स्टेनोग्राफर के पदों में नियमित भर्ती Government Job Recruitment In The Posts Of Peon , Assistant Grade - 03 In District Court Raipur
a2zkhabri.com रायपुर - सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे योग्यताधारी 8 वीं , 12 वीं उत्तीर्ण अभ्यर्थियों के पास सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा अवसर है। क्योंकि अभी हाल ही कार्यालय जिला एवं सत्र न्यायाधीश रायपुर ,बिलासपुर, बालोद, मुंगेली, राजनांदगांव के अंतर्गत चपरासी , सहायक ग्रेड 3 एवं स्टेनोग्राफर के विभिन्न पदों में नियमित सरकारी नौकरी भर्ती हेतु विज्ञापन जारी कर योग्यताधारी एवं नौकरी करने के इच्छुक अभ्यर्थियों से आवेदन आमंत्रित किया गया है। यदि आप भी नौकरी करने के इच्छुक है तो नीचे दी गई विभागीय विज्ञापन को डाउनलोड कर अध्ययन करें।
विभागीय विज्ञापन 👇-
कार्यालय जिला एवं सत्र न्यायाधीश रायपुर , बिलासपुर, बालोद, मुंगेली, दुर्ग , राजनांदगांव छत्तीसगढ़ के अंतर्गत जारी विभागीय विज्ञापन अनुसार चपरासी , सहायक ग्रेड 3 एवं स्टेनोग्राफर हिंदी एवं अंग्रेजी के विभिन्न पदों में सीधी भर्ती होना है। उक्त पदों में भर्ती हेतु विभागीय विज्ञापन सहित सम्पूर्ण नियम शर्ते जारी कर दी गई है। उक्त पदों में नौकरी हेतु आवेदन करने के इच्छुक अभ्यर्थी नीचे दी गई विभागीय विज्ञापन को डाउनलोड कर अच्छे से अध्ययन करें।
निम्न पदों में होगी भर्ती -
स्टेनोग्राफर हिंदी
स्टेनोग्राफर अंग्रेजी
सहायक ग्रेड - 03
भृत्य
आरक्षणवार पद विवरण नीचे जिलावार विभागीय विज्ञापन में देखें।
आवेदकों की आयु सीमा - उक्त पदों में आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की निर्धारित आयु सीमा 01 जनवरी 2022 की स्थिति में न्यूनतम 18 वर्ष एवं अधिकतम 40 वर्ष तक होने चाहिए। आयु में नियमतः छूट की प्राथमिकता होगी। राज्य से बाहर के अभ्यर्थियों हेतु अधिकतम आयु सीमा 30 वर्ष होगी।
आवेदन ऐसे करें - आवेदकों को निर्धारित आवेदन प्रारूप को सही - सही भर कर दिए गए पते के ड्राप बॉक्स में डालना होगा। आवेदक सभी आवश्यक दस्तावेज की स्वप्रमाणित कॉपी संलग्न करें। अधूरी जानकारी या दस्तावेज के अभाव में फॉर्म एक्सेप्ट नहीं किया जाएगा।
ड्राप बॉक्स में आवेदन डालने का पता - जिला एवं सत्र न्यायाधीश रायपुर छत्तीसगढ़ में रखे ड्राप बॉक्स में डाले जायेंगे। पंजीकृत डाक या स्पीड पोस्ट से प्राप्त आवेदनों पर विचार नहीं किया जाएगा।
आवेदन की तिथि -
आवेदन जमा करने की प्रारंभिक तिथि - 29 दिसम्बर 2021 से
आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि - 14 फरवरी 2022 तक। टीप - सभी जिलों हेतु अलग - अलग तिथि निर्धारित है।
नोट - अन्य सभी जानकारी के लिए नीचे दी गई जिलावार विभागीय विज्ञापन को डाउनलोड कर अध्ययन करें 👇-
विभागीय विज्ञापन रायपुर यहाँ देखें और डाउनलोड करें।
महासमुंद भर्ती विभागीय विज्ञापन यहाँ देखें।
विभागीय विज्ञापन दुर्ग यहाँ देखें।
विभागीय विज्ञापन बिलासपुर यहाँ देखें और डाउनलोड करें।
विभागीय विज्ञापन बालोद यहाँ देखें।
विभागीय विज्ञापन मुंगेली यहाँ देखें।
1 Comments
Notification download karne me kya bakchodi ho raha hai
ReplyDeleteAisa permission ki baat hai to phir ye content dekhne ke liye bhi koi permission rakhna chahiye tha na
Kai baar ho gaya notification download hi nhi ho rha hai