स्कूल बंद - छत्तीसगढ़ शासन समाज कल्याण विभाग द्वारा स्कूल बंद करने निर्देश जारी Instructions Issued For Closure Of Chhattisgarh School

छत्तीसगढ़ शासन समाज कल्याण विभाग द्वारा स्कूल बंद करने निर्देश जारी Instructions Issued For Closure Of Chhattisgarh School 

a2zkhabri.com रायपुर - छत्तीसगढ़ शासन समाज कल्याण विभाग मंत्रालय महानदी भवन नवा रायपुर द्वारा जारी आदेशानुसार नॉवल कोरोना वायरस संक्रमण की पुनरावृत्ति को दृष्टिगत रखते हुए विभाग अंतर्गत संचालित संस्थाओं को बंद करने निर्देश दिया गया है। 

शासन द्वारा जारी आदेश देखें - 

1. नोवल कोरोना वायरस से संक्रमण की रोकथाम हेतु विभाग अंतर्गत समस्त शासकीय एवं मान्यता प्राप्त , अनुदान प्राप्त , दैनिक एवं अवष्य स्वैच्छिक संस्थाओं , दिब्यांग महाविद्यालय, विशेष विद्यालय , आश्रयदत्त कार्यशाला को , आगामी आदेश तक तत्काल प्रभाव से बंद किया जाता है। 

बिग ब्रेकिंग - प्रधान पाठक के 27583 पद रिक्त,, देखें जिलावार पद विवरण। 

2. 10 वीं एवं 12 वीं की बोर्ड परीक्षाएं स्कूल शिक्षा विभाग तथा दिब्यांग महाविद्यालय की परीक्षाएं उच्च शिक्षा विभाग के निर्णय अनुसार होगी। इन परिक्षयों को करवाने हेतु अनिवार्य व्यवस्था सुनिश्चित करें। 

ब्रेकिंग- 31 जनवरी तक पदोन्नति की प्रक्रिया पूर्ण करने शिक्षा विभाग का आदेश जारी। 

3. बहु विकलांग केंद्र तथा मानसिक रूप से अविकसित बालकों के आवासीय संस्थान तथा वृद्धाश्रमों , हाफ वे होम , घरौंदा , प्रशासक गृह , नशामुक्ति केंद्रों में निवासरत ऐसे हितग्राही जिनके पालक उनकों घर ले जाने में असमर्थ है वे संचालित रहेंगे। उनके संक्रमण से रोकथाम हेतु राज्य तथा केंद्र सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का 100 % पालन कराया जाना सुनिश्चित करें 

आदेश डाउनलोड करें 👇-

Post a Comment

0 Comments