छत्तीसगढ़ स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा आदेश जारी , 31 जनवरी 2022 तक पदोन्नति प्रक्रिया पूर्ण करने आदेश जारी Instructions Issued To Complete The Promotion Process By 31 January
a2zkhabri.com रायपुर - पदोन्नति का इंतज़ार कर रहे सहायक शिक्षकों के लिए बड़ी खबर है। आज छत्तीसगढ़ स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा 31 जनवरी तक पदोन्नति की प्रक्रिया पूर्ण करने आदेश जारी कर दिए गए है। जारी आदेशानुसार शिक्षक / प्रधान पाठक प्राथमिक शाला प्रशिक्षित स्नातकोत्तर से से व्याख्याता , शिक्षक / प्रधान पाठक प्राथमिक शाला प्रशिक्षित स्नातक से प्रधान पाठक पूर्व माध्यमिक शाला , सहायक शिक्षक प्रशिक्षित स्नातक से शिक्षक एवं सहायक शिक्षक प्रशिक्षित से प्रधान पाठक प्राथमिक शाला के पद पर पदोन्नति करने के निर्देश दिए गए है।
इसे भी देखें - जिलावार प्रधान पाठक के रिक्त पदों का आकड़ा जारी , देखें सूचि।
स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा जारी आदेश डाउनलोड करें 👇-
प्रधान पाठक के 27583 पद रिक्त , जिलावार रिक्त पदों का आंकड़ा जारी -
विभाग द्वारा जारी सूचि अनुसार प्राथमिक प्रधान पाठक के जिलावार रिक्त पदों की संख्या इस प्रकार है - रायपुर 296 , गरियाबंद 754 , बलौदाबाजार 645 , महासमुंद 1029 , धमतरी 637 , दुर्ग 307 , कबीरधाम 850 , बेमेतरा 617 , बालोद 527 , राजनांदगांव 1343 , कोरबा 1114 , बिलासपुर 762 , गौरेला पेंड्रा मरवाही 433 , मुंगेली 557 , जांजगीर चाम्पा 547 , रायगढ़ 1056 , सक्ति 616 , कोरिया 805 , जशपुर 628 , सूरजपुर 1007 , सरगुजा 532 , बलरामपुर - रामानुजगंज 1122 , उत्तर बस्तर , कांकेर - 914 , दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा 526 , सुकमा 487 , जगदलपुर 1219 , नारायणपुर 359 , कोंडागांव 1143 , बीजापुर 701 इस तरह से पुरे प्रदेश में प्राथमिक प्रधान पाठक के 21533 पद रिक्त है।
जिला वार आंकड़ा आदेश डाउनलोड करें 👇-
0 Comments