छ.ग. 10 वीं , 12 वीं बोर्ड परीक्षा में संकट के बादल ,, घर बैठे लेनी पड़ सकती है परीक्षा Crisis Once Again In Chhattisgarh 10th , 12th Board Examination Can Be Done Sitting At Home

10 वीं, 12 वीं बोर्ड परीक्षा में संकट के बादल, घर बैठे हो सकती है बोर्ड परीक्षा ,, वही विभाग सभी स्कूल को परीक्षा केंद्र बनाने की कर रही है तैयारी Crisis Once Again In Chhattisgarh 10th , 12th Board Examination Can Be Done Sitting At Home 


a2zkhabri.com बिलासपुर - प्रदेश में कोरोना के रफ़्तार जिस प्रकार से बढ़ रहे है , उससे 10 वीं , 12 वीं बोर्ड परीक्षा के ऊपर फिर संकट मंडराने लगा है। पिछले सत्र की भांति कही इस बार भी घर बैठे ही परीक्षा करानी पड़ सकती है। हालाँकि अभी इस पर सरकार द्वारा कोई निर्णय नहीं लिया गया है। लेकिन जिस प्रकार से कोरोना के आकड़े प्रति दिन चौका रहे है उससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि कही इस बार भी परीक्षा घर बैठे आयोजित न करवानी पड़े। फील हाल प्रदेश के तीन जिलों में ही स्कूल बंद किये गए है , लेकिन आने वाले दिनों में प्रदेश के सभी स्कूलों को बहुत जल्द बंद किया जा सकता है। 


पिछले साल 10 वीं के बच्चे बिना परीक्षा दिए हुए थे पास,, 12 वीं के बच्चे घर बैठे किये थे पर्चा हल - पिछले वर्ष भी कोरोना महामारी के कारण प्रदेश में 10 वीं क्लास को जनरल प्रमोशन दे दी गई थी , वही 12 वीं क्लास के स्टूडेंट को घर में पर्चा हल करने दिए थे। वही विभाग द्वारा परीक्षा की पूरी तैयारी कर ली गई थी। कोरोना महामारी के कारण सोशल डिस्टेंसिंग बनी रहे इस हेतु सभी स्कूलों को परीक्षा केंद्र बनाया गया था। हालाँकि विभाग की तैयारी धरी के धरी रह गई , कोरोना के चलते 10 वीं की परीक्षा नहीं हुई और 12 वीं की परीक्षा घर बैठे हुई थी। 


12 वीं की परीक्षा 02 मार्च से और 10 वीं की परीक्षा 03 मार्च से - छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा कक्षा 10 वीं , 12 वीं बोर्ड परीक्षा की समय सारिणी जारी कर दी है। जारी समय सारिणी अनुसार 02 मार्च से 12 वीं और 03 मार्च से 10 वीं की परीक्षा शुरू होगी। बिलासपुर जिला के अंतर्गत 446 स्कूलों में 46227 छात्र परीक्षा देंगे। जिसमे 10 वीं कक्षा के 26724 छात्र एवं 12 वीं के 19503 छात्र शामिल है। इतने स्टूडेंट्स जिले के 223 शासकीय व 223 निजी स्कूलों में पढ़ाई है। ये सभी स्कूल 10 वीं , 12 वीं बोर्ड परीक्षा हेतु परीक्षा केंद्र बनाएंगे। 


कोरोना का कहर जारी , एक सप्ताह में 150 बच्चे संक्रमित - प्रदेश में कोरोना का कहर जारी है। पिछले एक सप्ताह के अंदर 150 स्कूली बच्चे सहित हजारों के संख्या में लोग संक्रमित हुए है। फिलहाल राज्य में 4 फीसदी से अधिक संक्रमण वाले सभी जिलों के स्कूल को बंद कर दी गई है। वही छत्तीसगढ़ शासन समाज कल्याण विभाग के  अंतर्गत संचालित सभी स्कूलों और संस्थाओं को आगामी आदेश तक के लिए बंद कर दी गई है। वही राज्य के सभी स्कूलों को भी बहुत जल्द बंद करने की संभावना जताया जा रहा है। 

छत्तीसगढ़ शासन समाज कल्याण विभाग द्वारा स्कूल बंद करने के सम्बन्ध में जारी आदेश देखें 👇- 


Post a Comment

0 Comments