छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने जारी किया बोर्ड परीक्षा के सम्बन्ध में महत्वपूर्ण निर्देश Important Instructions Issued Regarding Chhattisgarh 10th , 12th Board Exam
a2zkhabri.com रायपुर - प्रदेश में कोरोना महामारी के कारण छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने कक्षा 10 वीं एवं 12 वीं बोर्ड प्रेक्टिकल परीक्षा के सम्बन्ध में महत्वपूर्ण दिशा निर्देश जारी किया है। जारी निर्देश अनुसार पूर्व में निर्धारित तिथि अनुसार ही प्रायोगिक परीक्षा आयोजित की जाएगी लेकिन बाह्य पर्यवेक्षक के अनिवार्यता को समाप्त कर दी गई है। वही परीक्षा आयोजित करते समय कोरोना की गाइडलाइन का पूर्ण पालन करना अनिवार्य होगा।
परीक्षा के समबन्ध में जारी आदेश को डाउनलोड करें 👇-
10 वीं , 12 वीं बोर्ड मुख्य परीक्षा में संकट के बादल ,, घर बैठे होने की संभावना - प्रदेश में कोरोना के रफ़्तार जिस प्रकार से बढ़ रहे है , उससे 10 वीं , 12 वीं बोर्ड परीक्षा के ऊपर फिर संकट मंडराने लगा है। पिछले सत्र की भांति कही इस बार भी घर बैठे ही परीक्षा करानी पड़ सकती है। हालाँकि अभी इस पर सरकार द्वारा कोई निर्णय नहीं लिया गया है। लेकिन जिस प्रकार से कोरोना के आकड़े प्रति दिन चौका रहे है उससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि कही इस बार भी परीक्षा घर बैठे आयोजित न करवानी पड़े। फील हाल प्रदेश के तीन जिलों में ही स्कूल बंद किये गए है , लेकिन आने वाले दिनों में प्रदेश के सभी स्कूलों को बहुत जल्द बंद किया जा सकता है।
0 Comments