शाला अनुदान राशि को नियमानुसार व्यय करने दिशा निर्देश जारी , 10% राशि की स्वच्छता पर करनी होगी खर्च , देखें सामग्रियों के तय कीमत Guidline Issued By The State Project Office To Spend The School Grant Amount
a2zkhabri.com रायपुर - राज्य परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा छत्तीसगढ़ ने स्कूल को भेजे जाने वाले अनुदान राशि को किस प्रकार व्यय करना है उसका संशोधित नई दिशा निर्देश जारी किया है। जारी दिशा निर्देश अनुसार 10 % राशि को स्वच्छता पर खर्च किया जाएगा। साथ ही ख़रीदे जाने वाले सामग्रियों की सूचि सहित उनके दाम भी निर्धारित कर दी गई है। अब प्रधान पाठक आदेश में दिए गए निर्देश अनुसार ही सामग्री को क्रय एवं राशि को व्यय कर पाएंगे।
राज्य कार्यालय द्वारा जारी संशोधित आदेश देखें एवं डाउनलोड करें 👇-
अन्य विभागीय जानकारी -
हड़ताल अवधि का जल्द मिलेगा वेतन, शिक्षा मंत्री ने फ़ाइल पर किये हस्ताक्षर।
0 Comments