पिकनिक मानाने गए शिक्षक की मौत , पानी में डूबे Teachers Who Went For Picnic Drowned In Water

पिकनिक मानाने गए टीचर में से दो टीचर पानी में डूबे Teachers Who Went For Picnic Drowned In Water 

a2zkhabri.com दंतेवाड़ा - दंतेवाड़ा से एक बेहद ही दुःखद खबर सामने आ रही है। पिकनिक मनाने गए 5 शिक्षक में से 2 शिक्षक नदी में डूब गए। अभी तक मिली जानकारी के अनुसार एक शिक्षक को बाहर निकाल लिया गया है वही दूसरा शिक्षक की तलाश जारी है। घटना दंतेवाड़ा के बारसूर थाना क्षेत्र के मुचनार का है। जानकारी के मुताबिक़ सभी दंतेवाड़ा जिला में स्थित केंद्रीय विद्यालय के शिक्षक थे। 

पिकनिक मानाने गए थे मुचनार - केंद्रीय विद्यालय में पदस्थ सभी शिक्षक रविवार होने के कारण पिकनिक मनाने गए थे। नदी किनारे चट्टान पर टहलते हुए शिक्षक धर्मेंद्र उम्र 30 वर्ष का पैर फिसल गया और वह नदी में जा गिरा। शिक्षक के नदी में गिरते ही एक अन्य शिक्षक मोहनीश 34 वर्षीय ने भी नदी में छलांग लगा दी। लेकिन नदी बहुत गहरी और पानी का बहाव तेज होने के कारण दोनों नदी में डूबने लगे। तभी वहां उपस्थित अन्य शिक्षकों को शोर मचाया तब आसपास  स्थित लोगो ने उनकी तलाश हेतु नदी में गए। नदी में उतरे लोगो को एक शिक्षक मिले वही दूसरे शिक्षक की तलाश जारी है। 

अन्य विभागीय खबर - 

वेतन विसंगति दूर नहीं होने पर दिसम्बर  अनिश्चितकालीन आंदोलन - फेडरेशन। 

शिक्षक का एक और नई ट्रांसफर लिस्ट जारी , कई शिक्षकों के हुए ट्रांसफर। 

वेतन विसंगति के सन्दर्भ में कमिटी और फेडरेशन की बड़ी बैठक शीघ्र। 

Post a Comment

0 Comments