जिला शिक्षा अधिकारी का सख्त निर्देश , निष्ठा प्रशिक्षण प्राप्त करना अनिवार्य , प्रस्तुत करने होंगे पूर्णता प्रमाण पत्र Istricts Instruction Regarding Loyality Training , Completion Certificate Will Have To Be Given
a2zkhabri.com मुंगेली - कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी ने निष्ठा प्रशिक्षण 3.0 के सन्दर्भ में सख्त निर्देश जारी किये है। जिले के प्राथमिक शाला के 100 % शिक्षकों की पंजीयन एवं प्रशिक्षण सुनिश्चित करने का आदेश जारी किया है। साथ ही सम्बंधित शिक्षक को प्रशिक्षण पूर्ण करने का प्रमाण पत्र भी दिखाना होगा। उक्त आदेश की अवहेलना करने वाले शिक्षक एवं शिक्षिका पर सख्त कार्यवाही की चेतावनी दी गई है।
डीईओ द्वारा जारी आदेश देखें -
कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी मुंगेली द्वारा जारी निर्देशानुसार मुंगेली दिनांक 18.11.2021 निष्ठा प्रशिक्षण 3.0 के अंतर्गत समस्त शासकीय एवं अनुदान प्राप्त विद्यालयों के कक्षा 1 से 5 तक में पढ़ाने वाले सभी शिक्षक एवं प्रधान अध्यापक का nistha 3.0 ऑनलाइन पंजीयन दीक्षा एप्प पर एवं प्रशिक्षण लेना अनिवार्य है। यदि किसी शिक्षक द्वारा यह कहा जाता है कि मैंने कोर्स पूर्ण कर लिया है तत सम्बन्ध में सम्बंधित शिक्षक से एक प्रमाण पत्र प्राप्त किया जाए और उनके दीक्षा एप्प का आईडी माँगा जाए। जिन शिक्षकों ने अभी तक पंजीयन नहीं किया है उन्हें यथा शीघ्र पंजीयन हेतु आदेशित किया जाए ,निष्ठा कोर्स को पूर्ण नहीं करने वाले शिक्षकों पर सख्त कार्यवाही किये जाने की आवश्यकता है।
अन्य विभागीय जानकारी 👇-
सहायक शिक्षकों को मिलेगी सौगात , विसंगति के सन्दर्भ में अगली बैठक शीघ्र।
10 वर्ष की सेवा पर प्रथम उच्चतर वेतनमान देने आदेश जारी।
छत्तीसगढ़ में महंगाई भत्ता निर्धारण हेतु समिति गठित।
निष्ठा प्रशिक्षण मॉड्यूल उत्तर यहाँ देखें।
अतः आप अपने विकास खंड के सहायक विकास खंड शिक्षा अधिकारी को इस कार्य की जिम्मेदारी देते हुए अपने विकास खंड के समस्त शिक्षकों एवं प्रधान अध्यापकों का शाट प्रतिशत ऑनलाइन पंजीयन एवं प्रशिक्षण कराना सुनिश्चित करें। तथा की गई कार्यवाही से इस कार्यालय को अवगत कराएं।
डीईओ द्वारा जारी आदेश डाउनलोड करें -
0 Comments