CG शिक्षा विभाग - 10 वर्ष की सेवा पूर्ण करने पर प्रथम उच्चतर वेतनमान देने आदेश एवं लाभान्वित शिक्षकों की सूचि जारी Teachers Got The First Promoted Pay Scale After Serving 10 Years

कार्यालय संयुक्त संचालक शिक्षा संभाग रायपुर - 10 वर्ष की सेवा पूर्ण करने वाले शिक्षकों को मिलेगी प्रथम उच्चतर वेतनमान , लाभान्वित शिक्षकों की सूचि जारी ,एलबी संवर्ग के शिक्षक सूचि से बाहर Teachers Got The First Promoted Pay Scale After Serving 10 Years 

a2zkhabri.com रायपुर - कार्यालय संभागीय संयुक्त संचालक शिक्षा संभाग रायपुर द्वारा 10 वर्ष की नियमित सेवा करने वाले शिक्षकों  उच्चतर वेतनमान देने के समबन्ध में आदेश एवं लाभान्वित शिक्षकों की सूचि जारी कर दी है। जारी सूचि अनुसार 10 वर्ष की सेवा पूर्ण करने वाले शिक्षकों को वेतन पुनरीक्षण नियम 2009 के वेतनमान 9300 -34800 +4400 ग्रेड वेतन कालम नंबर 08  तिथि से दिए जाने की स्वीकृति प्रदान की जाती है। पीडीएफ सूचि अंत  में डाउनलोड करें। 

ब्रेकिंग - 31% DA की सौगात , कर्मचारियों में ख़ुशी का माहौल। 

संयुक्त संचालक रायपुर द्वारा जारी लाभान्वित शिक्षकों की सूचि नीचे डाउनलोड करें - 

एलबी संवर्ग के शिक्षकों का नहीं है उल्लेख - संयुक्त संचालक शिक्षा संभाग रायपुर द्वारा जारी आदेश में एलबी संवर्ग के शिक्षकों को लाभ देने का कोई उल्लेख नहीं है। जबकि एल्बी संवर्ग के शिक्षक भी लगातार एक ही पद में 22 - 23 सालों एक ही पद में पदस्थ है। सभी योग्यता होने  बावजूद न तो पदोन्नति मिल रही है और ना ही क्रम्नोन्नति। उक्त आदेश एल्बी संवर्ग के शिक्षकों के नाम नहीं होने से एल्बी संवर्ग के शिक्षकों में एकबार फिर निराशा है। 

जारी आदेश एवं शिक्षकों की सूचि , पीडीएफ नीचे डाउनलोड करें - 










पीडीएफ सूचि यहाँ डाउनलोड करें - 



Post a Comment

0 Comments