छ.ग. में पेट्रोल डीजल 7 रु. तक होगी सस्ती Petrol Diesel In Chhattisgarh Is Rs 7 Will Be Cheaper

छत्तीसगढ़ में पेट्रोल डीजल 5 से 7 रु. तक होंगे सस्ते , वेट रेट में कमी करने की तैयारी Petrol Diesel In Chhattisgarh Is Rs 7 Will Be Cheaper 

a2zkhabri.com रायपुर - प्रदेश में भी बहुत जल्द आम लोगो को पेट्रोल डीजल के दाम में कुछ राहत मिलने वाली है। देश के 23 राज्यों में पेट्रोल डीजल की दरें कम होने के बाद छत्तीसगढ़ में भी जल्द ही कीमते 5 से 7 रूपये तक कम हो सकती है। सीएम भूपेश बघेल को प्रदेश के वाणिज्यकर मंत्री टीएस सिंह देव ने एक नोट शीट भेज दी है। इसमें मंत्री ने पडोसी राज्यों में वैट घटने की वजह से पेट्रोल डीजल के रेट का ब्यौरा देते हुए छत्तीसगढ़ में भी वेट टेक्स घटाने का प्रस्ताव भेजा है। 

ब्रेकिंग - कक्षा 10 वीं , 12 वीं परीक्षा समय सारिणी यहाँ देखें। 

22 को केबिनेट बैठक में लगेगी मुहर - सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार आगामी 22 तारीख को होने वाली कैबिनेट बैठक पर इस पर चर्चा होगी। उक्त चर्चा में मंत्री टीएस द्वारा पेट्रोल डीजल के दाम पर वेट टेक्स की कटौती हेतु दी गई प्रस्ताव में संभवतः मुहर लग सकती है। जारी प्रस्ताव अनुसार यदि कैबिनेट में उक्त फैसला ली जाती है तो पेट्रोल डीजल के दामों में 5 से 7 रु. की कमी आएगी। 5 से 7 रु. की कटौती होने पर पेट्रोल डीजल के दाम संभवतः फिर 100 रु. के अंदर आ जाए। यदि केबिनेट बैठक में मुहर लगती है  सरकार पिछले तीन साल  बार राहत देंगे। 

ब्रेकिंग - 10 वीं, 12 वीं ओपन स्कूल फार्म अब 30 नवम्बर तक भरें। 

दीपावली के मौके पर केंद्र सरकार ने घटाया था एक्साइज ड्यूटी - ज्ञात हो कि देश में पिछले कुछः सालों से पेट्रोल डीजल और महंगाई इतने तेजी से बढे है कि आम आदमियों का जीना दूभर हो गया है। पेट्रोल डीजल के दाम 100 को पार कर गई , वही गैस सिलिंडर 1000 रु. में आ रही है। दीपावली के अवसर केंद्र सरकार ने पेट्रोल के दाम में 5 रु. और डीजल के दाम में 10 रु. की एक्साइज ड्यूटी कम की है। केंद्र के द्वारा एक्साइज ड्यूटी कम करने के बाद अब तक 23 राज्यों ने वेट दर में कमी की है। वही अब छत्तीसगढ़ में भी वेट दर कम करने की तैयारी चल रही है। 

ब्रेकिंग - कांस्टेबल, हेड कांस्टेबल एवं एएसआई की भर्ती , देखें विज्ञापन। 

वेट दर में कमी और रेट को ऐसे समझें - सीएम बघेल के ही निर्देश पर मंत्री टीएस सिंह देव ने नई दरों का प्रस्ताव भेजा है। इसमें उल्लेख है कि कितना वैट में कमी करने पर रेट में क्या कमी आएगी ? इस आकलन के मुताबिक़ न्यूनतम 164 करोड़ तथा अधिकतम 490 करोड़ तक नुक्सान हो सकता है। प्रस्ताव के अनुसार अगर वैट एक फीसदी कम हुआ तो पेट्रोल डीजल के रेट में 5 रु. की कमी आएगी लेकिन प्रदेश की आय 164 करोड़ रु. कम हो जाएगी।  इसी तरह वैट 2 फीसदी कम हुआ तो प्रदेश की आय 289 करोड़ रूपये काम होगी। इससे पेट्रोल के दाम 5 से 7 रु. तक कम हो सकती है। 

ब्रेकिंग - महंगाई भत्ता निर्धारण हेतु कमिटी गठित हास्यास्पद - शिक्षक संघ 

छत्तीसगढ़ और पडोसी राज्यों में तुलनात्मक दर - 

     ओडिसा - पेट्रोल 109.90 , डीजल 91.50 रु.

     एमपी - पेट्रोल 108 25  , डीजल 91.15 रु.

     महाराष्ट्र - पेट्रोल 107.19 , डीजल 92.23 रु.

     यूपी - पेट्रोल 101.01 , डीजल 01 .52 रु. 

     झारखण्ड - पेट्रोल 98 .48 , डीजल 91.52 रु. 

     तेलंगाना - पेट्रोल 108 .20 , डीजल 92.78 रु.

     छत्तीसगढ़ - पेट्रोल 101.88 , डीजल 93.86 रु.

Post a Comment

0 Comments