बिग ब्रेकिंग - वेतन विसंगति के मुद्दे पर समिति गठित , 03 माह में दूर होगी वेतन विसंगति CG Sahayak Shikshak Vetan Visangati Samiti Gathit

छत्तीसगढ़ शासन सामान्य प्रशासन विभाग ने सहायक शिक्षकों के वेतन विसंगति हेतु गठित की समिति, 03 माह में जारी होगी रिपोर्ट CG Assistant Teacher Vetan Visangati Samiti Gathit ,Dekhen List 

a2zkhabri.com रायपुर - छत्तीसगढ़ शासन सामान्य प्रशासन विभाग  सहायक शिक्षकों के वेतन विसंगति के मुद्दे पर समिति गठित कर दी है। गठित समिति वेतन विसंगति के मुद्दे पर अपना  रिपोर्ट 03 माह के भीतर अपना रिपोर्ट  अधिकारीयों  सौंपेगी। समिति में प्रमुख सचिव सहित तीन विभागों के सचिव को रखा गया है। समिति की अध्यक्ष माननीय मुख्य सचिव होंगे। 

समिति गठन आदेश देखें - 

छत्तीसगढ़ शासन सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी आदेशानुसार - दिनांक 16 सितम्बर 2021 क्रमांक एफ - 9 -31 /2021 /1 /5 राज्य शासन एतद द्वारा छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षकों की वेतनमान में परिक्षण हेतु अंतर्विभागीय समिति का गठन निम्नानुसार किया जाता है - 

1. प्रमुख सचिव , छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग - अध्यक्ष 

2. सचिव , छत्तीसगढ़ शासन सामान्य प्रशासन विभाग - 3 - सदस्य 

3. संयुक्त सचिव छत्तीसगढ़ शासन वित्त विभाग। 

नोट - 1. उक्त समिति के समक्ष फेडरेशन के पदाधिकारियों को भी अपना पक्ष रखने का अवसर होगा। 

2. समिति तीन माह के भीतर वेतन विसंगति के सम्बन्ध में अपनी रिपोर्ट प्रशासकीय अधिकारीयों को सौंपेगी। 

सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी आदेश डाउनलोड करें - 

अन्य प्रमुख खबर - 

शिक्षाकर्मी को प्रथम नियुक्ति तिथि से मिलेगी क्रमोन्नति - हाईकोर्ट का आदेश जारी। 

सहायक शिक्षकों की प्रधान पाठक के पदों में होगी पदोन्नति। 

Post a Comment

0 Comments