कलेक्टर कार्यालय मे निकली117 पदों में भृत्य की भर्ती Collector Office Peon Recruitment Post - 117

कलेक्टर कार्यालय के अंतर्गत विभिन्न विभागों में निकली चपरासी और सहायक ग्रेड 03 की भर्ती Collector Office Peon Recruitment Post - 117 

a2zkhqabri.com कोंडागांव - कार्यालय कलेक्टर कोंडागांव के द्वारा राजस्व विभाग , जिला कोषालय , कृषि विभाग , जल संसाधन विभाग।  लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग , शिक्षा विभाग सहित अन्य विभागों में चपरासी के 107 एवं सहायक ग्रेड 03 के 10 पदों में भर्ती हेतु विज्ञापन जारी किये है। उक्त पदों में नौकरी हेतु आवेदन करने के इच्छुक एवं अर्हता रखने वाले अभ्यर्थी नीचे दी गई विभागीय विज्ञापन को डाउनलोड कर पढ़ें और अवश्य आवेदन करें। 

विभागीय विज्ञापन - 

कार्यालय कलेक्टर कोंडागांव द्वारा जारी विज्ञापन अनुसार तृतीय श्रेणी सहायक ग्रेड 03 एवं चतुर्थ श्रेणी चपरासी के 117 पदों में भर्ती बस्तर कनिष्ठ कर्मचारी चयन आयोग के माध्यम से सीधी भर्ती होना है। उक्त पदों में भर्ती हेतु पात्रता रखने वाले अभ्यर्थी जिला के विभागीय वेबसाइट www.kondagaon.gov.in पर जाकर विस्तृत विज्ञापन का अध्ययन अथवा नीचे दी गई विभागीय विज्ञापन लिंक पर जाकर विज्ञापन का विस्तृत अध्ययन कर सकते है। अभ्यर्थी उक्त पदों में ऑनलाइन ही आवेदन कर सकते है अन्य माध्यम से प्राप्त आवेदन मान्य नहीं होंगे। 

ब्रेकिंग - फ़ूड इन्स्पेक्टर की बंपर भर्ती , देखें विवरण। 

ब्रेकिंग - छ.ग. वन विभाग सरकारी नौकरी भर्ती। 

ब्रेकिंग - चपरसी के 754 पदों में बंपर भर्ती। 

निम्न पदों में होगी भर्ती - 

     भृत्य - 107 

     सहायक ग्रेड 03 - 10 

     कुल - 117 

आरक्षणवार एवं विभागवार पद विवरण नीचे विभागीय विज्ञापन में देखें। 

वेतनमान - उक्त पदों में चयनित अभ्यर्थियों को पद अनुसार निम्नानुसार वेतनमान प्रदान किया जाएगा - 

      भृत्य - 4750 - 7440 + 1300 ग्रेड वेतन लेवल 1 

     सहायक ग्रेड 03 - 5200 - 20200 +1900 ग्रेड वेतन लेवल - 4 

परीक्षा एवं आवेदन कार्यक्रम - 

     ऑनलाइन आवेदन की प्रारंभिक तिथि - 01 नवम्बर 2021 से 

     ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि - 23 नवम्बर 2021 तक 

      परीक्षा तिथि (भृत्य हेतु ) ------------

      परीक्षा तिथि - (सहायक ग्रेड हेतु ) 02 जनवरी 2022 

निर्धारित आयु सीमा - उक्त पदों में आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की निर्धारित आयु सीमा 01 जनवरी 2021 की स्थिति में न्यूनतम 18 वर्ष एवं अधिकतम 35 वर्ष होने चाहिए। आयु में नियमतः छूट की प्राथमिकता होगी। 

आवेदन शुल्क - आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को वर्गवार निम्नानुसार आवेदन शुल्क भुगतान करना होगा - 

     सामान्य वर्ग - 350 रु.

     पिछड़ा वर्ग - 250 रु.

     अनु. जाति - 200 रु.

     अनु. जनजाति - 200 रु.

उक्त शुल्क का भुगतान केवल ऑनलाइन के माध्यम से किया जा सकता है। 

निर्धारित शैक्षणिक अर्हता - आवेदकों को पद अनुसार न्यूनतम 5 वीं उत्तीर्ण एवं 12 वीं उत्तीर्ण होने चाहिए। अधिक जानकारी के लिए नीचे दी गई विभागीय विज्ञापन देखें। 

नोट - अन्य सभी जानकारी के लिए नीचे दी गई विभागीय विज्ञापन को देखें और डाउनलोड करें - 

विभागीय विज्ञापन यहाँ डाउनलोड करें। 

Post a Comment

0 Comments